तय समयावधि में ही पूरी हों योजनाएं: राजेंद्र प्रताप

ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:02 AM (IST)
तय समयावधि में ही पूरी हों योजनाएं: राजेंद्र प्रताप
तय समयावधि में ही पूरी हों योजनाएं: राजेंद्र प्रताप

आगरा, जागरण संवाददाता। ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) ने गुरुवार को सर्किट हाउस में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाएं निर्धारित समयावधि में ही पूरी की जाएं। योजना के क्रियान्वयन में शासन स्तर से यदि कोई अड़चन है तो समय रहते अवगत कराया जाए, जिससे उन्हें दूर कराया जा सके।

मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत कराये जा रहे कार्यों, मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में उच्चीकरण के कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों की प्रगति पर चर्चा की। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य से अधिक 113 फीसद की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही इसे बढ़ाने पर जोर देने के लिए कहा, जिससे कि जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध हो सके। सामुदायिक शौचालय और पंचायत घर निर्माण के कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएं। इसमें लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। इन दोनों योजनाओं की हर रोज समीक्षा का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जिन ग्राम पंचायतों में स्थल को लेकर अड़चन आ रही है, उसको जल्द निस्तारित किया जाए। स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कहा, मिशन शक्ति को लेकर जनजागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। महिलाओं के उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाए। मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा, परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी आदि अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी