CoronaVirus Death Case: मृत कर्मी के स्वजन 15 जून तक करें आवेदन, DM करेंगे सत्यापन

CoronaVirus Death Case अनुग्रह राशि का लाभ लेने के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन। 22 जून तक जिलाधिकारी करेंगे सत्यापन मंडलवार अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी। नई व्यवस्था लागू करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 22 शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी अनुग्रह राशि पाने के लिए बने पात्र।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 08:20 AM (IST)
CoronaVirus Death Case: मृत कर्मी के स्वजन 15 जून तक करें आवेदन, DM करेंगे सत्यापन
22 शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी अनुग्रह राशि पाने के लिए बने पात्र।

आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान जिले के 50 से ज्यादा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक व कर्मचारी संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकार ने ड्यूटी से 30 दिन के बाद तक मृत हुए कर्मियों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा कर दी है। इसके लिए उनके स्वजन व संबंधित विभाग को 15 जून तक पोर्टल के जरिये आनलाइन आवेदन करना होगा।

प्रक्रिया के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जिलाधिकारी 22 जून तक जांच करके संस्तुति शासन को भेजेंगे। किसी कमी से कोई भी पात्र आवेदन अनुग्रह राशि पाने से रह न जाए, इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने मंडलवार अधिकारी भी तैनात किए हैं, जो कमियों को देखकर संबंधित अधिकारी व आवेदकों से उन्हें ठीक कराएंगे।

बता दें कि अनुग्रह राशि की पुरानी व्यवस्था में जिले के एक भी शिक्षक कर्मचारी को लाभ नहीं मिलता, लेकिन सरकार द्वार नई व्यवस्था लागू करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 22 शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी अनुग्रह राशि पाने के लिए पात्र हो गए हैं। अब इसका लाभ पाने के लिए 15 जून की शाम छह बजे तक मृतकों के स्वजन या संबंधित विभाग को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ मृत कर्मी का चुनाव ड्यूटी आदेश, उनकी फोटो, कोविड-19 संक्रमण का प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। जिलाधिकारियों प्रत्येक आवेदन की जांच कराएंगे और 22 जून तक अपनी संस्तुति आनलाइन शासन को भेजेंगे। बता दें कि सरकार ने ड्यूटी से 30 दिन के बाद तक मृत हुए कर्मियों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा कर दी है। इसके लिए उनके स्वजन व संबंधित विभाग को 15 जून तक पोर्टल के जरिये आनलाइन आवेदन करना होगा।

chat bot
आपका साथी