बीएसएनएल को जल्द मिलेगी मजबूती, सरकार ने खींचा खाका: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून एवं दूरसंचार मंत्री ने वृंदावन आकर किए ठा. बांकेबिहारी के दर्शन। लिया वृंदावन की रबड़ी वाली लस्‍सी का आनंद।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 11:04 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 11:04 AM (IST)
बीएसएनएल को जल्द मिलेगी मजबूती, सरकार ने खींचा खाका: रविशंकर प्रसाद
बीएसएनएल को जल्द मिलेगी मजबूती, सरकार ने खींचा खाका: रविशंकर प्रसाद
आगरा, जेएनएन। भारत सरकार के कानून एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार शाम ठा. बांकेबिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा देश की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई और मंत्री पद मिला तो बिहारी जी के चरण में आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने वेंटीलेटर पर पड़े बीएसएनएल को जल्द ही दुरुस्त करने का वादा भी किया।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ईश्वर का आशीर्वाद इसलिए लेने आया हूं कि हम भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाएं। बीएसएनएल इन दिनों वेंटीलेटर पर है, के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जल्द ही बीएसएनएल अपने पुराने रूप में सामने आएगा। जो भी अव्यवस्था हुई है उसे दूर किया जाएगा। सरकार इस ओर ध्यान दे रही है। मंदिर के सेवायतों ने मंत्री को सरोपा भेंट किया। यहां उन्‍होंने वृंदावन की मशहूर रबड़ी वाली लस्‍सी का भी आनंद लिया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी