चांदी के रथ में विराजे बांकेबिहारी, गूंज उठे जयकारे Agra News

भगवान जगन्नाथ हुए 15 दिन बाद स्‍वस्‍थ। मंदिर में शुरू हुआ महोत्सव। छप्‍पन भोग की तैयारी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 12:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 12:17 PM (IST)
चांदी के रथ में विराजे बांकेबिहारी, गूंज उठे जयकारे Agra News
चांदी के रथ में विराजे बांकेबिहारी, गूंज उठे जयकारे Agra News

आगरा, जेएनएन। जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव पर गुरुवार को ठाकुर बांकेबिहारी ने वृंदावन में चांदी के रथ में बैठ भक्तों को दर्शन दिए तो भक्त निहाल हो गए। आराध्य को रथ में विराजे देख भक्तो के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव पर ठाकुर बांकेबिहारी चांदी के रथ में बैठ भक्तों को दर्शन देने आए। मंदिर में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव पर सजाई रथ की झांकी के दर्शन को भक्तों की भीड़ जुटने लगी। देशी विदेशी फूलों के बंगले में चांदी के रथ में बैठे बांकेबिहारी की छवि निहारते भक्त थके न थे कि उन्हें बाहर निकलने की अपील सुरक्षा गार्ड कर रहे थे। लेकिन भक्‍त टस से मस नही होना चाहते।

उधर, जगन्नाथ मंदिर में भी सुबह से उल्लास नजर आया। सुबह मंगला आरती के साथ भगवान जगन्नाथ ने भक्तों को दर्शन दिए तो भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। भगवान को कुछ ही देर में छप्पन प्रकार के व्यंजन भोग में परोसे जाएंगे। मंदिर के महंत ज्ञान प्रकाश पुरी ने बताया पंद्रह दिन बीमार रहने के बाद भगवान जगन्नाथ आज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इसलिये उन्हें छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी