शताब्दी से दर्जनों गोवंश कटे, आधा घंटे रही अप लाईन बाधित

फीरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:59 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:59 AM (IST)
शताब्दी से दर्जनों गोवंश कटे, आधा घंटे रही अप लाईन बाधित
शताब्दी से दर्जनों गोवंश कटे, आधा घंटे रही अप लाईन बाधित

आगरा, जेएनएन। आवारा गोवंश के कारण सोमवार को रेलवे आवागमन बाधित रहा। फीरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के समीप सुबह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई गाडिय़ों की चपेट में आने से आधा दर्जन गोवंश कट गए। जिससे कई गाडिय़ां प्रभावित हुईं। गोवंश कटने की सूचना पर रेल प्रशासन मौके पर पहुंच गया। इस बीच शताब्दी के इंजन में फंसे गोवंश को निकालने के लिए लगभग 30 मिनट शताब्दी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गरीब रथ और अन्य माल गाडिय़ां प्रभावित हुईं। जिन्हें रेल प्रशासन ने लूप लाइन से डायवर्ट कर रवाना किया। शताब्दी के इंजन से गोवंश को निकाल करइंजन को पूरी तरह से चेक करने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस बीच कई गाडिय़ां रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार आए दिन की घटनाओं से रेल प्रशासन काफी परेशान है। पटरी पर आवारा गोवंश के कटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। यातायात प्रभावित होने के साथ रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है।

chat bot
आपका साथी