धुंध की चादर में छुपे ताज को देख डेनमार्क के प्रधानमंत्री बोले वाह ताज

रविवार सुबह डेनमार्क के प्रधानमंत्री लोक्के रोस्मुसेन पत्नी संग पहुंचे ताज महल। आगरा किला का भी करेंगे भ्रमण।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:50 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:50 AM (IST)
धुंध की चादर में छुपे ताज को देख डेनमार्क के प्रधानमंत्री बोले वाह ताज
धुंध की चादर में छुपे ताज को देख डेनमार्क के प्रधानमंत्री बोले वाह ताज

आगरा, जेएनएन। विश्व में खूबसूरती की मिसाल ताजमहल को देख डेनमार्क के प्रधानमंत्री भी वाह ताज कह उठे। रविवार सुबह डेनमार्क के प्रधानमंत्री लोक्के रोस्मुसेन अपनी पत्नी सोलरुन के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे।

घने कोहरे में ताज देखने पहुंचे डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने जब ताज का दीदार किया, तो उनके मुंह से एक ही शब्द निकला वाह ताज। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ ताजमहल परिसर में फोटो सेशन भी काफी देर तक कराया। पति- पत्नी दोनों इस दौरान ताजमहल की खूबसूरती के कायल दिखे। इस दौरान करीब दो घंट तक आम पर्यटकों के लिए ताजमहल बन्द रहा। प्रधानमंत्री इसके बाद आगरा किला का भ्रमण करने के लिए रवाना हो गए। आगरा किला 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।

कोहरे की चादर में ताज का दीदार हुआ मुश्किल

डेनमार्क के प्रधानमंत्री रविवार को अल सुबह ताज का दीदार करने के लिए होटल आईटीसी मुगल से ताजमहल के लिए निकले। अपनी निजि कार से शिल्पग्राम पहुंचे और शिल्पग्राम से बैट्री बस में बैठकर ताजमहल पूर्वी गेट पर पहुंचे। ताजमहल के अंदर जाने पर शुरुआत में धुंध के कारण ताज नजर न आने से वो थोड़ा मायूस हुए पर सूर्योदय होने के कुछ देर बाद ताजमहल से धुंध हट गयी और उन्होंने ताजमहल का दीदार किया।

मोहब्बत की निशानी पर प्यार का इजहार

लोक्के रोस्मुसेन भले ही एक देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन ताज के दीदार के दौरान उनका उत्साह आम पर्यटक की तरह ही था। मोहब्बत की निशानी के साये तले अपनी जीवन संगिनी को प्रेम का इजहार किया। साथ ही डायना बेंच पर फोटो भी जमकर खिंचवाई। पत्नी सोलरन अपने पति की बातों पर कभी शर्मा रही थीं, तो कभी मुस्करा रही थीं। उन्होंने ताजमहल की जमकर तारीफ की।

सुबह के कार्यक्रम से बची पर्यटकों की परेशानी

डेनमार्क के प्रधानमंत्री लोक्के रोस्मुसेन के ताजमहल दीदार के वक्त आम पर्यटकों के लिए ताजमहल बन्द रहा। सुबह जल्दी का समय होने के कारण पर्यटकों को कम परेशानी हुई पर पर्यटक इंतजार करते हुए दिखाई दिए। इसी जगह अगर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दिन का होता, वहां बड़ीं संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता। रविवार को ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है।

chat bot
आपका साथी