विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई बनाने की तैयारी शुरू

चार विश्वविद्यालयों से मंगाई गई नियमावली एल्युमिनाई की वेबसाइट लगभग तैयार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Feb 2022 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 06 Feb 2022 02:18 AM (IST)
विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई बनाने की तैयारी शुरू
विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई बनाने की तैयारी शुरू

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एल्युमिनाई बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वेबसाइट बनकर लगभग तैयार है। देश के चार विश्वविद्यालयों से एल्युमिनाई की नियमावली मंगवाई गई है। इन नियमावलियों के आधार पर विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई की नियमावली बनाई जाएगी।

संस्कृति भवन के उद्घाटन पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने एल्युमिनाई बनाने के निर्देश दिए थे। इसकी जिम्मेदारी प्रो. लवकुश मिश्रा को दी गई थी। प्रो. मिश्रा ने बताया कि एल्युमिनाई की वेबसाइट बनकर लगभग तैयार है। इसका लिक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिया जाएगा। नियमावली तैयार करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय, कर्नाटक विश्वविद्यालय और आइआइटी रूड़की की एल्युमिनाई की नियमावली मंगवाई गई है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। तकनीकी बिदुओं को देखा जा रहा है, उसके आधार पर नियमावली तैयार की जाएगी। उसके बाद वित्त परिषद और कार्य परिषद से स्वीकृति ली जाएगी। जल्द ही नियमावली तैयार कर ली जाएगी। ये हैं पूर्व छात्र

मोतीलाल नेहरू, स्वतंत्रता सैनानी हृदयनाथ कुंजरू, शंकर दयाल शर्मा, गुलजारी लाल नंदा, चौधरी चरण सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, मुलायम सिंह यादव, अजीत डोभाल, साहित्यकार राजेंद्र यादव व अशोक अंजुम, शंकरलाल द्विवेदी, राजबब्बर, वैज्ञानिक गणेश प्रसाद पांडेय, हृदय बिहारी माथुर, श्याम सुंदर कपूर आदि । इंटरनेट मीडिया पर विश्वविद्यालय की उपस्थिति कराएगा मीडिया सेल

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की इंटरनेट मीडिया पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मीडिया सेल का गठन किया गया है। इसमें शिक्षकों के साथ कर्मचारियों को भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुरोध पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने मीडिया सेल का गठन किया है। इस सेल में कृष्ण कुमार केसरवानी, जयप्रकाश सिंह और दीपक कुलश्रेष्ठ को मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य बनाया गया है। पूजा सक्सेना व तरूण श्रीवास्तव तकनीकी सहायक, रोमेश कुमार कंप्यूटर आपरेटर, अनिल मित्तल व राधेश्याम गुप्ता को वरिष्ठ सहायक बनाया गया है। यह मीडिया सेल फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, ब्लाग आदि पर अपने पेज आदि बनाकर विश्वविद्यालय की खबरें व गतिविधियों को साझा करेगा।

chat bot
आपका साथी