आगरा: जनसमस्याओं को लेकर ग्राहक पंचायत का प्रदर्शन आज, रोटरी क्लब के यूथ लीडरशिप अवार्ड का होगा उद्घाटन, जानिए और क्या होगा आगरा में आज

जासं आगरा जनसमस्याओं को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संस्था की जिला इकाई गुरुवार को न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 10:19 PM (IST)
आगरा: जनसमस्याओं को लेकर ग्राहक पंचायत का प्रदर्शन आज, रोटरी क्लब के यूथ लीडरशिप अवार्ड का होगा उद्घाटन, जानिए और क्या होगा आगरा में आज
आगरा: जनसमस्याओं को लेकर ग्राहक पंचायत का प्रदर्शन आज, रोटरी क्लब के यूथ लीडरशिप अवार्ड का होगा उद्घाटन, जानिए और क्या होगा आगरा में आज

जासं, आगरा: जनसमस्याओं को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संस्था की जिला इकाई गुरुवार को नगर निगम में प्रदर्शन करेगी। दोपहर एक बजे से होने वाले प्रदर्शन में विभिन्न समस्याओं को उठाया जाएगा।

संगठन जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट ने लोगों से कार्यक्रम में आकर आवाज बुलंद करने की अपील की है, ताकि जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों की उदासीनता दूर की जा सके।

यूथ लीडरशिप अवार्ड आज से

रोटरी क्लब के रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (आरवाइएलए) का उद्घाटन गुरुवार को बल्केश्वर स्थित गणेश राम नागर सरस्वती कन्या विद्या मंदिर में होगा। यह आयोजन आगरा के साथ अलीगढ़, मथुरा, कानपुर और हल्दानी में एक साथ होगा। उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक कमल संघवी करेंगे। दोपहर एक बजे से क्रिएटिग डिफरेंस थ्रू लीडरशिप विषय पर चर्चा व अन्य कार्यक्रम होंगे।

पुस्तक विमोचन

गुरुवार को दोपहर एक बजे संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में एक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। पुस्तक ईएलएफ गार्डेनिया, मिनिएचर एंड फैरी गार्डन की लेखिका डा. सुमिता डोडिया हैं। पुस्तक मुख्य अतिथि उप निदेशक उद्यान विभाग कौशल कुमार नीरज, डा. मधु भारद्वाज द्वारा जारी की जाएगी।

होंगी बैठकें

गुरुवार को दोपहर एक बजे नगरायुक्त निखिल टीकाराम की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं को लेकर नगरायुक्त कार्यालय में दोपहर एक बजे से बैठक होगी।

गुरुवार को दोपहर दो बजे से आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में शहर के विकास संबंधी योजनाओं को लेकर जयपुर हाउस स्थित एडीए कार्यालय में बैठक होगी।

दोपहर साढ़े तीन बजे संजय प्लेस स्थित विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन रोजगार की जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी।

वहीं दोपहर साढ़े तीन बजे से वाटर व‌र्क्स स्थित जल संस्थान कार्यालय में महाप्रबंधक अध्यक्षता में बैठक बैठक ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी