आगरा में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य को शपथ दिलाने की तैयारी, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

शासन के निर्देश पर आगामी 25-26 मई को जिले की 690 में से 505 ग्राम पंचायतों का गठन होगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को आनलाइन शपथ दिलाई जाएगी। पहली बार ऐसा होगा जब प्रधान या ग्राम पंचायत सदस्य आनलाइन शपथ लेंगे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 11:01 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 05:57 PM (IST)
आगरा में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य को शपथ दिलाने की तैयारी, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया
आगरा में प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्‍यों को मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। 25 मई सुबह 11 बजे गांव की सरकारों का गठन होगा। जिले की 505 ग्राम पंचायतों में प्रधान सहित ग्राम पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। जो प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 मई को शपथ नहीं ले पाएंगे, उनकी शपथ अगले दिन यानि 26 मई को सुबह 11 बजे से होगी। जिले में दोनों दिन शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। खंड विकास अधिकारी शपथ दिलाएंगे। जिन विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी नहीं होंगे, वहां तहसीलदार या नायब तहसीलदार ग्राम पंचायतों का गठन कराएंगे।

शासन के निर्देश पर आगामी 25-26 मई को जिले की 690 में से 505 ग्राम पंचायतों का गठन होगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को आनलाइन शपथ दिलाई जाएगी। पहली बार ऐसा होगा, जब प्रधान या ग्राम पंचायत सदस्य आनलाइन शपथ लेंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी सुजाता प्रकाश ने बताया कि अधिकांश प्रधानों के पास स्मार्ट फोन हैं। उन्हें शपथ ग्रहण कार्यक्रम का लिंक भेज दिया जाएगा।जिन प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के पास स्मार्ट फोन या लैपटाप की व्यवस्था नहीं होगी, उन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लैपटाप व इंटरनेट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 व 26 मई दोनों दिन होगा।

कोशिश की जाएगी कि अधिकांश प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को पहले ही दिन शपथ दिला दी जाए। फिर भी कोई छूट जाता है ताे उसे अगले दिन शपथ दिलाई जाएगी।बता दें कि 181 ग्राम पंचायतों में दो-तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य न होने की वजह से इनका गठन नहीं हो सकेगा। नवनिर्वाचित चार प्रधानों की मृत्यु हो चुकी है। इसके चलते जिले की 185 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी