हरे-भरे ब्रज के लिए रोपे पौधे

डीएम, एसएसपी, एमवीडीए वीसी, संयक्त नगर आयुक्त, जिला पंचायत अध्यक्ष, केंटोनमेंट बोर्ड अध्यक्ष, डीएफओ ने की भागेदारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 01:50 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 01:50 PM (IST)
हरे-भरे ब्रज के लिए रोपे पौधे
हरे-भरे ब्रज के लिए रोपे पौधे

आगरा(जागरण संवाददाता): पौधे लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान के तहत आज सुबह मथुरा के महाराणा प्रताप पार्क में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। पार्क में करीब 50 पौधे लगाए गए इनमें नीम, कंजी, पाकर, पीपल, मौलश्री आदि के पौधे शामिल थे। जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा, एसएसपी बबलू कुमार, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप, नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधू, छावनी परिषद के सीए सीईओ नीरज जैन, उर्जा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकात उपमन्यु, पार्षद विनोद कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, सचिव राजकुमार उपाध्याय, डीएफओ अरविंद कुमार और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता चौधरी ने पौधे रोपे। पौधारोपण कार्य सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक लगातार चलता रहा। इस अवसर पर जी किड्स के छात्रों ने भी अपने शिक्षकों के साथ पौधारोपण कर ब्रज को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण पुण्य का काम है। दैनिक जागरण ने इस पुण्य कार्य की शुरूआत की है। इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने पौधारोपण के लिए 50000 रुपये देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पौधों की व्यवस्थाएं निजी स्वयंसेवी संस्थान से कराएंगे। नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पौधे रोपकर ब्रज की आवो हवा को शुद्ध करने का काम हम सबको मिलकर करना होगा, तभी वायुमंडल में हम ताजी हवा में सांस ले सकेंगे। ब्राह्मण सभा के युवा नेता मनोज शर्मा और बॉबी भैया ने कहा कि एक पौधा लगाना और उसको सींचना सबसे बड़ा काम है और इसके लिए समाज को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि वह अधिक से अधिक पौधे जिला पंचायत की तरफ से लगाने का कार्य करेंगी और लोगों को भी सार्थक पहल करने को प्रेरित किया जाएगा। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण का कार्य पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही प्रेरणादाई है। समाज के हर वर्ग को इससे प्रेरणा लेकर पौधे रोपने चाहिए।

chat bot
आपका साथी