138 विद्यालयों में बिजली, 20 में पानी के इंतजाम नहीं

खंड विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक पुलिस ने ट्रैक्टर स्वामियों को दिए नोटिस कहा-कृषि कार्यो के लिए रखें ट्रैक्टर-ट्राली अवैध खनन न हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:30 AM (IST)
138 विद्यालयों में बिजली, 20 में पानी के इंतजाम नहीं
138 विद्यालयों में बिजली, 20 में पानी के इंतजाम नहीं

जागरण टीम, आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार को खंड विकास अधिकारी आरके सिंह की अध्यक्षता में फतेहाबाद के ब्लाक कार्यालय में बैठक हुई। इसमें मतदान केंद्र बनाए जाने वाले परिषदीय विद्यालयों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि के इंतजामों की समीक्षा हुई। बताया गया कि ब्लाक क्षेत्र में 138 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है। 20 विद्यालयों में पानी और एक दर्जन में शौचालय नहीं बने हैं। खंड विकास अधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत सभी कार्यो को जल्द कराने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने सभी ट्रैक्टर स्वामियों को नोटिस दिया है। इसमें उनसे ट्रैक्टरों का प्रयोग अवैध खनन में न कर केवल कृषि कार्य के लिए कहा गया है। पुलिस ने शस्त्रधारकों से अपने शस्त्र थाने में जमा कराने को कहा है। तीन किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाने से रोष

जागरण टीम, आगरा। ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बनाने पर रोष जाहिर किया है। उनका कहना है कि खेड़ा राठौर और हुकम सिंह पुरा के बीच तीन किलोमीटर की दूरी है। मतदान केंद्र हुकम सिंह पुरा में होने से खेड़ा राठौर के बुजुर्ग व महिलाओं को काफी परेशानी होगी। उन्होंने खेड़ा राठौर में मतदान केंद्र बनाने की मांग की है। रामवरन, प्रमोद, राममूर्ति, राम सागर, लता, इंद्र सिह, राजकुमार, परिमाल सिंह, मंजूदेवी शामिल हैं। बिजली काटी, तीन दिन से नयाबांस में अंधेरा

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के गांव नयाबांस में तीन दिन से अंधेरा पसरा हुआ है। विद्युत विभाग ने बिल बकाया होने पर मंगलवार को गांव की बिजली काट दी। ग्रामीणों का कहना है कि फसल आने के बाद वह बिल जमा कर देंगे।

ग्रामीणों के बिल जमा न करने पर विभाग ने गांव की बिजली काट दी। इससे ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट पैदा हो गया है। वे बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। साथ ही उनकी फसले भी सूख रहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में नहर न होने पर नलकूपों से फसलों की सिंचाई होती है। ऐसे में तीन दिन से बिजली न आने से उनकी फसलें सूख रहीं हैं। उनका कहना है कि फसल आने के बाद वह बकाया जमा कर देंगे। तब तक उन्हें बिजली आपूर्ति दी जाए। वहीं एसडीओ मनोज महाजन ने बताया कि पूरे गांव पर बिल बकाया है। 30 फीसद भी बिल जमा हो जाए तो गांव की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। श्यामवीर, तुलसीराम, रिकू परिहार, श्रीकृष्ण, महेंद्र सिंह, राधेश्याम, मुन्नालाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी