दुधमुंही बच्ची का पहले छोड़ा मां ने हाथ, अब जिंदगी भी छोड़ गई साथ

नोएडा से दस अक्टूबर को आगरा के राजकीय शिशु सदन में लाया गया था बच्ची को। तीन माह पूर्व बाथरूम में छोड़ गई थी मां।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 06:33 PM (IST)
दुधमुंही बच्ची का पहले छोड़ा मां ने हाथ, अब जिंदगी भी छोड़ गई साथ
दुधमुंही बच्ची का पहले छोड़ा मां ने हाथ, अब जिंदगी भी छोड़ गई साथ

आगरा जागरण संवाददाता: अभागी, हां शायद यही शब्द सही होगा उसके लिए। जन्म के बाद मां मरने के लिए उसे अस्पताल के बाथरूम में छोड़कर चली गई। सांसें थी, सो चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ हालत सुधरी लेकिन जन्म से ही जिंदगी की जंग लडऩे वाली वो मासूम अभागी मौत से हार गई।

राजकीय शिशु सदन में बुधवार को तीन माह की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि 31 अगस्त को नोएडा के ईएसआइ अस्पताल के बाथरूम में बच्ची की मां उसे छोड़कर चली गई थी। स्थानीय चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने उसे कुछ दिन वहां रखा और फिर दस अक्टूबर को नोएडा से आगरा के राजकीय शिशु सदन में लाया गया। 15 नवंबर को बच्ची की तबीयत बिगडऩे पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत सुधरने पर 19 नवंबर को बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर शिशु सदन लाया गया था। शिशु सदन के स्टाफ के अनुसार बुधवार सुबह बच्ची को उल्टी हुई तो वापस एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी