Agra Smart City Project: बढ़ेगी मुश्किल, 26 के बाद डेढ़ माह के लिए बंद होगी यमुना किनारा रोड की एक लेन

Agra Smart City Project 1200 एमएम की पानी की बिछेगी पाइप लाइन। दो चरण में लाइन बिछाने का पूरा किया जाएगा कार्य। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजगंज क्षेत्र को चौबीस घंटे पानी की आपूर्ति होगी। पाइप लाइन की टेस्टिंग शुरू हो गई है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:58 PM (IST)
Agra Smart City Project: बढ़ेगी मुश्किल, 26 के बाद डेढ़ माह के लिए बंद होगी यमुना किनारा रोड की एक लेन
दो चरण में लाइन बिछाने का पूरा किया जाएगा कार्य।

आगरा, जागरण संवाददाता। 26 जनवरी के बाद यमुना किनारा रोड की एक लेन को डेढ़ माह के लिए बंद कर दिया जाएगा। 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई जाएगी। लाइन बिछाने का कार्य दो चरण में होगा। पहले चरण में जीवनी मंडी पुलिस चौकी से लेकर वेदांत मंदिर तक और दूसरे चरण में वेदांत मंदिर से शाहजहां गार्डन के मुख्य द्वार तक लाइन बिछेगी।

आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजगंज क्षेत्र को चौबीस घंटे पानी की आपूर्ति होगी। जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से ताजगंज तक 1200 एमएम की पानी की लाइन बिछाई जा रही है। दो माह पूर्व जीवनी मंडी रोड पर और पुरानी मंडी से शाहजहां गार्डन के मुख्य द्वार तक लाइन बिछ चुकी है। स्मार्ट सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि पाइप लाइन की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह शुक्रवार शाम तक चलेगी।

पेयजल योजना एक नजर में

- 143 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट

- जून 2019 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ

- अगस्त 2021 तक प्रोजेक्ट पूरा होना है

- 89 किमी पाइप लाइन की लंबाई है

- 1200 एमएम की लाइन की लंबाई साढ़े पांच किमी होगी

- 200 से 300 एमएम की लाइन की लंबाई 15 किमी होगी

- 110 एमएम की लाइन की लंबाई 66 किमी होगी

- छह पानी की टंकी ताजगंज क्षेत्र में बनेंगी

- जल संस्थान कार्यालय फतेहाबाद रोड में जोनल पंपिंग स्टेशन बनेगा 

chat bot
आपका साथी