हाड़तोड़ सर्दी में टेंट की पतली चादर के नीचे चल रहा धरना

सिरौली रोड पर नाला और सड़क निर्माण की मांग को लेकर 97वें दिन भी धरने पर बैठे रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:10 AM (IST)
हाड़तोड़ सर्दी में टेंट की पतली चादर के नीचे चल रहा धरना
हाड़तोड़ सर्दी में टेंट की पतली चादर के नीचे चल रहा धरना

जागरण टीम, आगरा। मलपुरा स्थित सिरौली रोड के दोनों ओर नाला और मार्ग पर आरसीसी के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 97वें दिन भी जारी रहा। हाड़तोड़ सर्दी में टेंट की पतली चादर के नीचे दिन-रात ग्रामीण बैठे हुए हैं। बावजूद इसके काम में तेजी नहीं लाई जा रही।

समाजसेवी सावित्री देवी और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ किलोमीटर आरसीसी खड़ंजा बनना है जबकि अब तक महज 300 मीटर ही सड़क बनी है। इसे भी एक जनवरी तक ही बनाया गया। इसके बाद कर्मचारी लौट गए। अब तक दोबारा काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के लिए अब तक टेंडर ही नहीं हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि भीषण सर्दी में भले जान चली जाए, लेकिन टेंट में चल रहा धरना समाप्त नहीं होगा। ग्रामीण 13 अक्टूबर 2021 से धरनारत हैं। प्रेम सिंह, आचार्य आनंद, भोला, कोमल, बच्चन, घनश्याम, सत्येंद्र, गिरिजा, राजकुमारी, पुष्पा, निर्माता, जयरानी, गीता, आशा शामिल हैं। इन गांवों का है लिंक मार्ग

जगनेर रोड स्थित अजीजपुर सब्जी मंडी से प्रभुकुंज कालोनी, विकास नगर, कंचनपुर, टपरा, नगला आनंदी, सिरौली, जारुआ कटरा, बमरौली अहीर, बाईपुर, खेड़ा भगौर, बाई खेड़ा, धनौली के नगला लेखराज। अब तक हुआ घटनाक्रम

- एक नवंबर को समाजसेवी सावित्री देवी ने भू समाधि का प्रयास किया था। तब अधिकारियों ने 20 दिन में निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा देकर उन्हें बाहर निकाला था।

- 24 नवंबर को ग्रामीणों ने जगनेर रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। एसडीएम ने एक दिन में निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया।

- छह दिसंबर को छह फीट गड्ढा खोदकर चौधरी प्रेम सिंह और कीर्ति अम्मा ने भू समाधि लेने का प्रयास किया। अधिकारियों ने समझाकर उन्हें बाहर निकलवाया।

- दो जनवरी 2022 को 68 वर्षीय रानी देवी की मौत हो गई थी। वह धरनास्थल पर बैठी थीं। रात के समय तबीयत बिगड़ने के कुछ ही देर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

chat bot
आपका साथी