अब हर कारतूस का देना होगा हिसाब, वरना कार्रवाई को हो जाएं तैयार Agra News

डीएम ने सभी एसडीएम और एसीएम से मांगी रिपोर्ट 27 हैं शस्त्र की दुकानें। हर्ष फायरिंग पर अब तक सौ से अधिक लाइसेंस हो चुके हैं निरस्त।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 02:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 02:30 PM (IST)
अब हर कारतूस का देना होगा हिसाब, वरना कार्रवाई को हो जाएं तैयार Agra News
अब हर कारतूस का देना होगा हिसाब, वरना कार्रवाई को हो जाएं तैयार Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग पर नाराजगी जता चुका है। जिस पर जिला प्रशासन लगातार ऐसे शस्त्र लाइसेंसियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। अब तक सौ से अधिक लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। पिछले सप्ताह एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने 46 लाइसेंस निरस्त किए थे। पुलिस की जांच में इन सभी के पता नहीं मिले थे। 

अब डीएम एनजी रवि कुमार ने सभी एसडीएम और एसीएम को शस्त्र की दुकानों के सत्यापन के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कारतूस किसे जारी किए गए। इसकी जानकारी दी जाए। अगर कोई विक्रेता यह जानकारी नहीं देता है तो इन्हें चिन्हित किया जाए। नियमानुसार 80 फीसद खोखे जमा कराने के बाद ही कारतूस रिलीज किए जाते हैं। डीएम ने बतायाकि हर कारतूस का ब्योरा देना होगा। पूर्व में हुई जांच में कई विक्रेताओं ने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया था।

फिलहाल नहीं जारी होंगे नए लाइसेंस

पिछले तीन साल से जिले में एक भी नया शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं हुआ है। डीएम एनजी रवि कुमार ने बताया कि दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल नया लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी