No Mask No Entry: शादियों में बदला दिखेगा ट्रेंड, मास्क नहीं तो दावत नहीं

No Mask No Entry इस बार सहालग में शादियाें में शामिल होने का होगा नया अनुभव। कोरोना काल में शादी समारोह के लिए भी नियम बनाए गए हैं। इनके अनुपालन के लिए मैरिज होम होटल और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने आयोजनकर्ताओं के समक्ष शर्त रख दी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 04:07 PM (IST)
No Mask No Entry: शादियों में बदला दिखेगा ट्रेंड, मास्क नहीं तो दावत नहीं
इस बार सहालग में शादियाें में शामिल होने का होगा नया अनुभव।

आगरा, जागरण संवाददाता। 25 नवंबर से सहालग शुरू हो रहे हैं। लोगों ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लेकिन इन तैयारियों के बीच इतना ध्यान जरूर रखना, अगर बिना मास्क के समारोह में पहुंच गए तो हो सकता है कि आपको बिना दावत खाए ही लौटना पड़ जाए।

कोरोना काल में शादी समारोह के लिए भी नियम बनाए गए हैं। इनके अनुपालन के लिए मैरिज होम, होटल और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोगों ने आयोजनकर्ताओं के समक्ष शर्त रख दी है। कहा कि बिना मास्क के कोई भी बराती या घराती नहीं आएगा। इस बार शादी समारोह स्थलों पर फूलों के साथ-साथ सैनिटाइजर से मेहमानों का स्वागत होगा। प्रवेश से पहले उन्हें अपनी थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी। इतना ही नहीं, यदि उन्होंने मास्क नहीं लगाया होगा तो हाे सकता है कि उन्हें उल्टे पांव लौटना भी पड़ जाए। क्योंकि कोरोना काल में शादी समारोहों में शामिल होने के लिए कोविड-19 की रोकथाम के लिए बने प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। आयेाजन स्थल के मुख्य गेट पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई जा रही है। यहीं पर एक कर्मचारी तैनात रहेगा, जोकि थर्मल स्क्रीनिंग करेगा। मार्च में लाकडाउन के बाद जिंदगी थम गई थी। अनलाक प्रक्रिया की बंदिशों के चलते कम ही शादियां हुईं। ऐसे में नवंबर और दिसंबर की कुछ तारीखों में अधिक शादियां होने जा रही हैं। इनमें 25 नवंबर के साथ-साथ 29 और 30 नवंबर, 6, 7, 8, 9, 11 दिसंबर है। इन तारीखों के लिए मैरिज होमों में अभी से तैयारियां चल रही हैं।

समारोह स्थल के मुख्य गेट पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी। बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शरीरिक दूरी बनाए रखने के संबंध में जगह-जगह जागरूकता संदेश लगाए जाएंगे।

- तरुण अग्रवाल, निदेशक, केएनसीसी

होटल और मैरिज होम में भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए वर और वधु के परिजनों को पहले ही प्रशासन के नियमों के बारे में बता दिया गया है। बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

नवनीत ग्रोवर, निदेशक, गौतम इवेंट एंड डेकोरेटर्स 

chat bot
आपका साथी