नवागत DM ने संभाला जिले का चार्ज, आते ही दिखाए तेवर Agra News

स्‍वागत के लिए आए अधिनस्‍थों को दी अपने कार्यालय में जाकर काम निपटाने की हिदायत।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 01:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 01:16 PM (IST)
नवागत DM ने संभाला जिले का चार्ज, आते ही दिखाए तेवर Agra News
नवागत DM ने संभाला जिले का चार्ज, आते ही दिखाए तेवर Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। नवागत डीएम पीएन सिंह ने जिले का कार्यभार संभाल लिया है। जिले का प्रशासनिक दायित्‍व संभालने के साथ ही उन्‍होंने अपने तेवर अधिनस्‍थों को दिखा दिए। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी उन्‍हें बता दीं।

आइएएस 2007 बैच के पीएन सिंह ने आगरा कलक्‍ट्रेट के कोषागार में जिलाधिकारी पद का कार्यभार संभाला। निवर्तमान डीएम एनजी रवि कुमार के स्‍थानातंरण के बाद पीएन सिंह ने कार्यभार बुधवार को संभाला है। पीएन सिंह मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। इससे पूर्व वे लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष के पद पर कार्यरत थे। आगरा में डीएम का कार्यभार संभालने के दौरान उनके स्‍वागत के लिए आए अधिनस्‍थ अधिकारियों को उन्‍होंने साफ साफ कह दिया कि वे उनके स्‍वागत सत्‍कार में जुटने की जगह अपने कार्यालय में जाकर अपना कार्य करें। डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकताएं ही उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि आगरा पर्यटन नगरी के रूप में जाना जाता है। ऐसे में यहां पर पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी