Agra Crime News: फेसबुक पर दोस्ती, कमरे पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने के आरोपित को नहीं मिली जमानत

Agra Crime News पीड़िता ने रकाबगंज थाने में दर्ज कराया था अभियोग। दोस्ती के बाद बहाने से हड़पे नकदी-जेवरात हड़पे। मांगने पर नशीला पेय पिला दुष्कर्म करने अश्लील फोटो खींचने का है आरोप। कई धाराओं में हुआ है मुकदमा दर्ज।

By Ali AbbasEdited By: Publish:Mon, 28 Nov 2022 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2022 04:42 PM (IST)
Agra Crime News: फेसबुक पर दोस्ती, कमरे पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने के आरोपित को नहीं मिली जमानत
Agra Crime News: ब्लैकमेल करने के आरोपित को नहीं मिली जमानत।

आगरा, जागरण संवाददाता। फेसबुक पर दोस्ती के बाद विवाहिता से लाखों रुपये के नकदी-जेवरात हड़प लिए। वापस मांगने पर उसे बहाने कमरे पर बुलाकर नशीला पेय पिलाकर बेहोश कर दिया। विवाहिता से दुष्कर्म के बाद उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता द्वारा दुष्कर्म, अमानत में खयानत, धमकी व दुष्कृत्य के आरोप में मोहित शर्मा के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया था। आरोपित द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को जिला जज ने खारिज करने के आदेश किए।

फेसबुक पर फ्रेंड बनाने के बाद हड़पे रुपये

रकाबगंज थाने में दर्ज मामले के अनुसार विवाहिता की मुलाकात मोहित शर्मा से 2016 में उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। कई बार रिक्वेस्ट भेजने पर उसने आरोपित से बात की। आठ दिन में ही वह रकम मांगने उसे गड़बड़ लगी। उसे ब्लाक कर दिया। जिसके बाद आरोपित एक परिचित के माध्यम से उससे मिला। बताया कि वह मजाक कर रहा था। इसके बाद आरोपित ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। लाखों रुपये के नकदी-जेवरात ले लिए। उसने जेवरात और रुपये मांगे तो आरोपित ने नौ फरवरी 2018 को उसे हिसाब करने के बहाने के अपने कमरे पर बुलाया।

Vijay Hazare Trophy: रुतुराज गायकवाड़ ने शिवा सिंह के एक ओवर में लगाए सात छक्‍के, पिता बोले- वापसी करेगा बेटा

जूस में नशीली पदार्थ पिलाकर किया बेहोश

यहां नशीला जूस पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। उससे दुष्कर्म किया, उसकी अापत्तिजनक वीडियो व तस्वीरें बना लीं। उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर जनवरी 2020 में दुष्कर्म किया। आरोपित मोहित की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में उसने कहा कि विवाहिता से उसकी मुलाकात हुई, तब तक वह 21 वर्ष का था। विवाहिता ने उससे कई बार रुपये लिए, मांगने पर उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज करा दिया। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद जिला जज ने उसे खारिज करने के आदेश किए। 

chat bot
आपका साथी