एटा के प्रभारी मंत्री बोले योगी सरकार ने हर वर्ग को पहुंचाया लाभ Agra News

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने पेश किया ढाई साल का रिपोर्ट कार्ड। अपराधों में कमी और योजनाओं में पारदर्शिता का दावा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 05:33 PM (IST)
एटा के प्रभारी मंत्री बोले योगी सरकार ने हर वर्ग को पहुंचाया लाभ Agra News
एटा के प्रभारी मंत्री बोले योगी सरकार ने हर वर्ग को पहुंचाया लाभ Agra News

आगरा, जेएनएन। एटा जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार लोगों को लाभ देने में भेदभाव नहीं करती। यही वजह है कि हर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। सरकार के कार्यकाल को ढाई साल बीत चुके हैं, जो लक्ष्य बचा है उसे अगले 30 माह में पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बहुत ही कम समय में बड़े काम कर दिए, जिन्हें जनता हमेशा याद रखेगी।

प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के ढाई साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि एटा जनपद को सरकारी योजनाओं का खासा लाभ पहुंचा है। गरीबों व हर वर्ग के लोगों का सरकार ने ध्यान रखा, आज गरीबों के घर में गैस दिखाई दे रही है। जिले में 118697 परिवारों को गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के अंतर्गत दिए गए। सौभाग्य योजना के तहत 69973 परिवारों को बिजली कनेक्शन निश्शुल्क दिए गए हैं। एटा जिले में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 हजार से ज्यादा परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। ओडीओपी योजना को लेकर जलेसर के घुंघरू-घंटी उद्योग का चयन किया गया, जिससे वहां के तमाम लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने वाले हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जन आरोग्य योजना, बाल विकास पुष्टाहार, सीवरेज योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान मान धन योजना, किसान सेवा योजना, फसल बीमा, विधवा पेंशन, पशुधन बीमा आदि ऐसी योजनाएं चलाईं गईं, जिनका लाभ सीधा जनता के खाते में पहुंचा।

2021 तक पूरा होगा मेडिकल कालेज

प्रभारी मंत्री ने कहा कि एटा में बन रहा मेडिकल कालेज 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने खुद कालेज की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की। वहां काम तेज गति से चल रहा है। कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी