मंत्री बोले, कांशीराम की हुई थी संदिग्‍ध मौत, सीबीआइ जांच की उठाएंगे मांग Agra News

समाज कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने बनाया कांशीराम की बहन सुवर्णा के आरोपों को आधार।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 02:35 PM (IST)
मंत्री बोले, कांशीराम की हुई थी संदिग्‍ध मौत, सीबीआइ जांच की उठाएंगे मांग Agra News
मंत्री बोले, कांशीराम की हुई थी संदिग्‍ध मौत, सीबीआइ जांच की उठाएंगे मांग Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा है कांशीराम की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी, उनकी मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी मांग करूंगा।

बुधवार को सर्किट हादस में मंत्री ने यह बातें कांशीराम की बहन सुवर्णा के उन आरोपों को आधार बताकर कहीं जिनमें वे कांशीराम की मौत को संदिग्‍ध बताकर जांच की मांग कर रही हैं। मंत्री धर्मेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी टिप्‍पणी की। कहा कि बहन मायावती बिजली का नंगा तार हैं जो भी उसे छूता है वह खत्म हो जाएगा। समाजवादी पार्टी और बसपा को जनता ने नकार दिया है। हाल में लोकसभा में हुआ चुनावी गठबंधन इसका उदाहरण है। इसमें बहन मायावती ने दलितों का वोट सपा को नहीं दिलवाया, जबकि सपा का वोट हासिल करके अपनी सीटें बढ़ा लीं। उन्होंने कहा कि आगरा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा। खस्ताहाल हॉस्टलों की हालत में सुधार किया जाएगा नए निर्माण भी करवाए जाएंगा।

chat bot
आपका साथी