फतेहाबाद रोड स्टेशन की बेरीकेडिंग शुरू, खोदाई अगले सप्ताह से

टीडीआइ माल के सामने बनेगा मेट्रो स्टेशन दैनिक जागरण ने पांच नवंबर को प्रकाशित की थी खबर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:00 AM (IST)
फतेहाबाद रोड स्टेशन की बेरीकेडिंग शुरू, खोदाई अगले सप्ताह से
फतेहाबाद रोड स्टेशन की बेरीकेडिंग शुरू, खोदाई अगले सप्ताह से

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में सबसे पहले फतेहाबाद स्टेशन का निर्माण होगा। सैम इंडिया बिल्टवेल लि. ने सोमवार सुबह दस बजे से बेरीकेडिंग शुरू कर दी। टीडीआइ माल के सामने बनने वाले स्टेशन की अगले सप्ताह से खोदाई चालू होगी। दैनिक जागरण ने पांच नवंबर को फतेहाबाद रोड पर सबसे पहले काम शुरू करने की खबर प्रकाशित की थी।

आगरा शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। सबसे पहले सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट कारिडोर का निर्माण होगा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट रोड का टेंडर उठा दिया है। यह सैम इंडिया बिल्टवेल लि. को मिला है। 272 करोड़ रुपये 24 माह में तीन स्टेशन बनेंगे। सोमवार सुबह दस बजे नोएडा से कंपनी की दो मशीनें आर्ई और फतेहाबाद रोड पर बेरीकेडिंग शुरू हो गई। यह कार्य शाम पांच बजे तक चला। स्टेशन निर्माण के दौरान तिराहे को बंद नहीं किया जाएगा। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम तक बेरीकेडिंग हो जाएगी फिर बसई और ताज पूर्वी गेट स्टेशन की बेरीकेडिंग शुरू होगी। दोनों स्टेशनों में दो से तीन दिन लगेंगे। वहीं यूपीएमआरसी जल्द ही ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशन का टेंडर करने जा रहा है। नौ मीटर ऊंचा होगा ट्रैक

मेट्रो ट्रैक जमीन से नौ मीटर ऊंचा होगा। फतेहाबाद रोड हो या फिर बसई मेट्रो स्टेशन। ट्रैक डिवाइडर के ठीक ऊपर बनेगा। बमरौली कटारा में बनेगा कास्टिंग यार्ड

सैम इंडिया बिल्टवेल लि. का कास्टिंग यार्ड बमरौली कटारा स्थित कृष्णा डिग्री कालेज के सामने बनेगा। इसके लिए 16 हजार वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है। सोमवार को जमीन की सफाई की गई।

फतेहाबाद रोड पर तैनात होंगे मार्शल

टीडीआइ माल के सामने बेरीकेडिंग होने से फतेहाबाद रोड संकरी हो गई है। जल्द ही सहालग शुरू होने जा रहा है। ऐसे में फतेहाबाद रोड पर जाम लगने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जिसे देखते हुए निजी कंपनी द्वारा आधा दर्जन मार्शल तैनात किए जाएंगे। पीएसी ग्राउंड के आधे हिस्से की हो चुकी है बेरीकेडिंग

फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड में मेट्रो का पहला डिपो बनेगा। यूपीएमआरसी की टीम ने ग्राउंड के आधे हिस्से की बेरीकेडिंग कर दी है। ग्राउंड एक हेक्टेअर का है। जल्द ही मंडलायुक्त कार्यालय की तीन हेक्टेअर जमीन ली जाएगी। डिपो के निर्माण में 121 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आगरा मेट्रो एक नजर में

- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 8379 करोड़ रुपये है।

- शहर में तीस किमी लंबा ट्रैक होगा और तीस स्टेशन होंगे।

- दोनों कारिडोर में 22 स्टेशन एलीवेटेड और आठ स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।

- आगरा मेट्रो में तीन कोच होंगे। एक की कीमत 11 करोड़ रुपये होगी।

- दोनों रूट पर तीस ट्रेनों का संचालन होगा।

- पांच मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी।

- दो मिनट में एक किमी का सफर तय होगा। कारिडोर का नाम, एलीवेटेड ट्रैक, अंडरग्राउंड ट्रैक, कुल दूरी

सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट, 6.35 किमी, 7.67 किमी, 14 किमी

आगरा कैंट-कालिंदी विहार, 16 किमी, शून्य, 16 किमी

chat bot
आपका साथी