Meet At Agra: 4000 करोड़ का लक्ष्य लेकर चल रही आगरा की फुटवियर इंडस्ट्री, आएंगी देशी−विदेशी कंपनियां

Meet At Agra इस साल सात से नौ अक्टूबर तक होगा मीट एट आगरा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे शुभारंभ। 225 स्टाल लगेंगी एक माह पूर्व हो गए थे सभी रजिस्ट्रेशन। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी किया जा रहा आमंत्रित।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2022 09:28 AM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2022 09:28 AM (IST)
Meet At Agra: 4000 करोड़ का लक्ष्य लेकर चल रही आगरा की फुटवियर इंडस्ट्री, आएंगी देशी−विदेशी कंपनियां
Meet At Agra: इस साल लेदर फुटवियर एंड कंपोनेंट फेयर का आयोजन सात अक्टूबर से होगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। लेदर, फुटवियर, कंपोनेंट्स एंड टेक्नोलाजी फेयर-मीट एट आगरा का आयोजन सात से नौ अक्टूबर तक आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में होगा। इसमें 225 स्टाल लगेंगी, जिनके लिए एक माह पूर्व ही बुकिंग हो चुकी है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इसका शुभारंभ करेंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वर्ष 2020 व 2021 में मीट एट आगरा का आयोजन नहीं हो सका था। आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) ने अक्टूबर में होने वाले आयोजन की तिथियां तय कर दी हैं। दो वर्षों बाद हो रहे फेयर को लेकर जूता कारोबारियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। फेयर में इटली, ताइवान, फ्रांस, जर्मनी, ब्राजील, हालैंड, अर्जेंटीना के कारोबारी भाग लेने आएंगे।

इनके साथ ही चेन्नई, कोलकाता, जालंधर समेत अन्य शहरों से कारोबारी आएंगे। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कार्यक्रम आ गया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कार्यक्रम के लिए भी संपर्क किया जा रहा है। एक माह पूर्व सभी स्टाल बुक हो गए थे। इसके बाद जो भी आवेदन आए, उन पर विचार नहीं किया गया। अगले आयोजन में अतिरिक्त टेंट लगाने पर विचार किया जाएगा।

निर्यात चार हजार करोड़ के पार रहने की उम्मीद

वर्ष 2019 में आगरा से लेदर गुड्स का निर्यात कारोबार करीब 3500 करोड़ रुपये का था। वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इसमें गिरावट आई और यह करीब 2800 करोड़ रुपये का रह गया। यूरोपीय देशों व अमेरिका में इस समय मंदी का दौर जारी है। चीन के प्रति अंतरराष्ट्रीय बाजार में अविश्वास का माहौल होने से भारत को इसका लाभ मिल रहा है। इस वर्ष लेदर गुड्स का निर्यात कारोबार चार हजार करोड़ रुपये के पार रहने की उम्मीद है। 

chat bot
आपका साथी