Pulwama Terror Attack: वंदेमातरम की गूंज संग शहीद कौशल की अस्थियां विसर्जित

परिजनों के साथ छोटे बेटे विकास कासगंज के सोरों लेकर पहुंचे अस्थियां। हरिपदी गंगा में पिंडदान के बाद में परिजन गए लहरा घाट।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:52 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: वंदेमातरम की गूंज संग शहीद कौशल की अस्थियां विसर्जित
Pulwama Terror Attack: वंदेमातरम की गूंज संग शहीद कौशल की अस्थियां विसर्जित

 आगरा, जेएनएन। मंगलवार सुबह सोरो की हरिपदी गंगा में आगरा के शहीद कौशल कुमार रावत की अस्थियों का विसर्जन उनके छोटे बेटे विकास ने किया। शहीद की अस्थियों के कासगंज के सोरों आने की जानकारी पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी यहां पहुंच गए। अस्थियों को नमन किया। विसर्जन के दौरान वंदेमातरम एवं भारत माता के जयघोष भी वराह घाट पर गूंजे।

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर आतंकी हमला हुआ था। हमले में आगरा के कहरई निवासी कौशल कुमार रावत भी शहीद हो गए थे। मंगलवार सुबह छोटे बेटे विकास रावत पिता की अस्थियों को लेकर सोरों पहुंचे। उनके साथ में ताऊ के बेटे संदीप रावत, चाचा नवल किशोर रावत एवं मामा मनोज भी थे। वराह घाट पर पुरोहित विट्ठल कुमार एवं सर्वेश तिवारी ने अस्थियों का पूजन कराया। इस दौरान गंगा भक्त समिति से जुड़े पदाधिकारियों के साथ अन्य लोग भी शहीद को अंतिम विदाई देने यहां पहुंच गए। वंदेमातरम एवं भारत माता के जयघोष गूंजे। नम आंखों के साथ विकास ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। इसके बाद पिंडदान की विधि संपन्न हुई। अस्थियों के विसर्जन के बाद परिजन लहरा घाट भी गए।

काश... हम भी कर पाते अंतिम दर्शन 

दोपहर में जब अन्य लोगों को शहीद की अस्थियों के हरिपदी गंगा में विसर्जन की जानकारी मिली तो कई लोगों की जुबां पर एक ही बात थी काश पहले पता होता तो हम भी देश के लिए मर मिटने वाले शहीद के अंतिम दर्शन कर लेते। 

chat bot
आपका साथी