एसएन का 'मेजर ऑपरेशन', तैयार हो रहा मास्टर प्लान

आगरा: अव्यवस्थाओं से जूझ रहे एसएन मेडिकल कॉलेज का 'मेजर ऑपरेशन' होना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 07:38 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 07:38 AM (IST)
एसएन का 'मेजर ऑपरेशन',  तैयार हो रहा मास्टर प्लान
एसएन का 'मेजर ऑपरेशन', तैयार हो रहा मास्टर प्लान

जागरण संवाददाता, आगरा: अव्यवस्थाओं से जूझ रहे एसएन मेडिकल कॉलेज का 'मेजर ऑपरेशन' होना है। इसके लिए आर्कीटेक्ट की टीम के द्वारा मास्टर प्लान तैयार कराया जा रहा है। इससे मरीजों के साथ ही मेडिकल छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। एसएन में इलाज और जांच के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा।

एसएन की इमरजेंसी, ओपीडी, वार्ड और मेडिकल छात्रों के हॉस्टल जर्जर हालत में हैं। इमरजेंसी में आइसीयू नहीं है, ऐसे में गंभीर मरीजों को इमरजेंसी से नई सर्जरी बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर बने आइसीयू में शिफ्ट करने में समस्या आती है। वहीं, पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। एसएन के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि आर्कीटेक्ट की मदद से एसएन का मास्टर प्लान तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए शासन से भी अनुमति मिल गई है।

सितंबर से शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी विंग का काम

एसएन में 200 करोड़ के बजट से सुपर स्पेशियलिटी विंग बननी है, इसे पुरानी ओपीडी, हृदय रोग और मनोरोग विभाग की पुरानी बिल्डिंग की जगह पर बनाया जाना है। पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करने का काम शुरू हो चुका है, 31 अगस्त तक पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त हो जाएंगी। सितंबर से सुपर स्पेशियलिटी विंग का काम शुरू होगा। यहां प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के साथ कैथ लैब, न्यूरोसर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, रूमेटोलॉजी सहित अन्य स्पेशियलिटी के डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे। ये है प्रस्तावित प्लान

-इमरजेंसी का जीर्णोद्धार, ट्रॉमा सेंटर का विस्तार और आइसीयू।

- एसएन परिसर में नई आइसीयू बिल्डिंग, अभी यह नई सर्जरी बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर है।

- ओपीडी ब्लॉक, अभी ओपीडी अलग-अलग जगह है।

- तीन मंजिला प्राचार्य कार्यालय और नई लाइब्रेरी।

- पंत हॉस्टल की नई बिल्डिंग, छात्राओं के लिए नया छात्रावास

- मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के पास तीन एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य

- डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों के आवास व खेलकूद मैदान।

chat bot
आपका साथी