ध्वजारोहण के साथ हुई भगवान महावीर जन्म कल्याणक की शुरुआत

एमडी जैन में होगा भव्य आयोजन मानस स्तंभ की हुई महाआरती आज निकलेगी शोभायात्रा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा लगा स्वास्थ्य शिविर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:10 AM (IST)
ध्वजारोहण के साथ हुई भगवान महावीर जन्म कल्याणक की शुरुआत
ध्वजारोहण के साथ हुई भगवान महावीर जन्म कल्याणक की शुरुआत

आगरा, जागरण संवाददाता। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रथोत्सव के भव्य चार दिवसीय आयोजनों की मंगलवार से शुरुआत हो गई है। श्री दिगंबर जैन परिषद एमडी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत के सभागार में धर्मसभा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अहिसा स्तंभ पर मंत्रोचारण के साथ ध्वजारोहण हुआ। शाम को मानस स्तम्भ की महाआरती और भगवान महावीर के अवतरण को रंगीन लाइट से रोशन किया गया।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रसंत मुनि श्री 108 विहर्ष सागर महाराज ने कहा कि हमें आयोजन में ऐसी भावना रखनी चाहिए कि जन्मकल्याण मनाते-मनाते हमारा कल्याण हो जाए। जैन धर्म का प्रारंभ भगवान आदिनाथ से हुआ और अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर हैं। आचार्य ने कहा पहला प्रेम भगवान और दूसरा अपने परिवार से करना चाहिए। जन्म कल्याणक मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम तीर्थकर के बताए मार्ग पर चलेंगे। दोपहर बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 550 महिलाओं, बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रतियोगिताओं में मेहंदी, रंगोली, बंदनबार, मंगल कलश, चित्रकला, पोस्टर, थाल सज्जा, निबंध, सलाद, व्यंजन बनाए गए। वहीं शाम को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 500 लोगों का परीक्षण किया और दवायें वितरित की गईं। रात में मान स्तंभ की महाआरती 108 दीपकों से हुई। शाम को सास्कृतिक कार्यक्त्रम दिल को छू लेने वाली भव्य स्तुति एक करुणा पुकार लघु नाटक दिल्ली के भारतीय तपोवन आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन, महामंत्री राजकुमार जैन, अर्थमंत्री अनंत जैन, प्रदीप जैन पीएनसी, जगदीश प्रसाद जैन, राकेश जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन एवं राहुल जैन आदि मौजूद रहे थे। आज निकलेगी शोभायात्रा

-महावीर जयंती पर बुधवार को सुबह 8.30 बजे जयपुर हाउस स्थित श्री शातिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से रथयात्रा निकाली जाएगी। यात्रा जयपुर हाउस से लोहामंडी चौराहा, रेलवे फाटक, किदवई पार्क, सेंट जोंस चौराहा, राजामंडी, नूरी गेट, किनारी बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, बेलनगंज से धूलिया गंज होते हुए दोपहर को एमडी जैन इंटर कॉलेज पर खत्म होगी। शोभायात्रा के बाद मंगल प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी