LIVE CoronaVirus AGRA News Update: आगरा में 10 मामले और बढ़े, 358 पहुंची संख्‍या

LIVE CoronaVirus AGRA News Update शनिवार सुबह 10 मामले और बढ गए। शुक्रवार रात तक 13 नए मामलों की केजीएमयू ने की थी पुष्टि। मृतक संख्‍या बढ़कर हुई आठ।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 04:48 PM (IST)
LIVE CoronaVirus AGRA News Update: आगरा में 10 मामले और बढ़े, 358 पहुंची संख्‍या
LIVE CoronaVirus AGRA News Update: आगरा में 10 मामले और बढ़े, 358 पहुंची संख्‍या

25-04-2020 शनिवार सुबह तक आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमित 358, आठ की मौत, 36 लोग हुए ठीक।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा शनिवार सुबह तक बढ़कर 358 पर पहुंच गया है। केजीएमयू की ओर से जारी रिपोर्ट में यह आंकड़ा दिया गया है। जिलाधिकारी पीएन सिंह के अनुसार शनिवार सुुुुबह जिले में अब संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 358 हो गई है। जिसमें से आठ की मौत हो चुकी है और 36 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके हैं। डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि उपचाररत लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की रिपोर्ट भी मंगाई गई है। यदि वे स्‍वस्‍थ होते हैं तो संभव है कुछ लोगों को आज रात डिस्‍चार्ज किया जाए। अब तक आगरा में 4605 लोगों की जांच की जा चुकी है। डीएम के मुताबिक अब अगली रिपोर्ट शनिवार शाम को जारी की जाएगी। 

फव्वारा दवा बाजार के एक और थोक कारोबारी पॉजिटिव 

फव्वारा दवा बाजार के एक और थोक दवा कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई है, कर्मयोगी कमला नगर की एक कॉलोनी निवासी 45 साल के थोक दवा कारोबारी को चार दिन से बुखार आ रहा था, जिला अस्पताल से सैंपल जांच को भेजे गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फव्वारा दवा बाजार बंद करा दिया गया। इससे पहले एसोसिएशन के पदाधिकारी के बेटे, पुत्रवधू, दुकान पर काम करने वाले चार कर्मचारी और उनकी दुकान के सामने स्थित दुकान के थोक कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 

सब्जी विक्रेता सगे भाईयों की रिपोर्ट पॉजिटिव 

न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढी निवासी दो सगे भाईयों में कोरोना की पुष्टि हुई है, ये सब्जी विक्रेता हैं और सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आ रहे थे। इससे पहले फ्री गंज, गांधी नगर, सुल्तानगंज की पुलिया क्षेत्र के तीन सब्जी विक्रेताओं में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 

एसएन के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव 

एसएन के एक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इससे पहले एसएन के तीन जूनियर डॉक्टर, पांच वार्ड बॉय, वार्ड आया और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 

 यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।

7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।

8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।

13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।

26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।

27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।

29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।

1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।

3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।

6 अप्रैल रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।

8 अप्रैल दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।

9 अप्रैल 19 मामले में पुष्टि।

10 अप्रैल पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।

11 अप्रैल तीन नए मामलों में पुष्टि।

12 अप्रैल 12 नए मामलों में पुष्टि।

13 अप्रैल केजीएमयू के अनुसार 35 नए केस आगरा में।

14 अप्रैल रात तक छह नए केसों में पुष्टि। एक की मौत।

15 अप्रैल बुधवार देर रात तक 19 नए केस में पुष्टि।

16 अप्रैल गुरुवार सुबह एक और मौत, पांच नए केस, कुल केस 172।

17 अप्रैल- शुक्रवार को 24 नए केस, कुल केस 196।

18 अप्रैल- शनिवार को एक मौत, 45 नए केस, 241 कुल केस।

19 अप्रैल- रविवार को 14 नए केस, कुल केस 255।

20 अप्रैल- सोमवार को 12 नए केस, कुल केस 267।

21 अप्रैल- मंगलवार 41 नए केस, कुल केस 308।

22 अप्रैल- बुधवार 19 नए केस, कुल केस 327।

23 अप्रैल- गुरुवार को 8 नए केस, कुल केस 335।

24 अप्रैल- शुक्रवार को 13 नए केस, कुल केस 348।  

chat bot
आपका साथी