IRCTC Tour Package: आइआरसीटीसी बटेश्वर के तीर्थस्थलों काे टूर पैकेज में शामिल करने को लेगी पर्यटकों का फीडबैक

IRCTC Tour Package फीडबैक के आधार पर ही आधाार पर ही आगरा के प्रमुख पर्यटक स्थलों के साथ बटेश्वर को टूर पैकेज में जोड़ने का निर्णय लिया जाएगा। बटेश्वर स्थित 101 प्राचीन शिव मंदिर श्रृंखला भगवान नेमिनाथ की जन्मस्थली शौरीपुर जैन मंदिर को भी जोड़ने की योजना है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 03:02 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:02 PM (IST)
IRCTC Tour Package: आइआरसीटीसी बटेश्वर के तीर्थस्थलों काे टूर पैकेज में शामिल करने को लेगी पर्यटकों का फीडबैक
आगरा जिले के बटेश्वर में हैं शिव मंदिरों की श्रंखला और भगवान नेमीनाथ का जन्मस्थल।

आगरा, जागरण संवाददाता। इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) लगातार पर्यटन स्थलों को जोड़ने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई ट्रेनें चला रहा है। एेसे में आइआरसीटीसी द्वारा आगरा में ताजमहल के साथ अन्य स्थलों को भी जोड़ने की तैयारी है। इसमें बटेश्वर स्थित 101 प्राचीन शिव मंदिर श्रृंखला, जैन समाज के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की जन्मस्थली शौरीपुर जैन मंदिर को भी जोड़ने की योजना है। पिछले दिनों आगरा कैंट स्टेशन पर आए आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया था कि आइआरसीटीसी ऐसे स्थलों को चिन्हित कर रहा है। यहां पर सर्वे कराया जाएगा। पर्यटकों का फीडबैक लिया जाएगा। इसके आधाार पर ही आगरा के प्रमुख पर्यटक स्थलों के साथ बटेश्वर को टूर पैकेज में जोड़ने का निर्णय लिया जाएगा।

जल्द कराया जाएगा अयोध्या दर्शन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। ऐसे में अब रेलवे लोगों को अयोध्या दर्शन कराने की तैयारी कर रहा है। आइआरसीटीसी की चैत्र नवरात्र में अयोध्या दर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया कि आइआरसीटीसी तीर्थ स्थलों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसी कड़ी में 13 अप्रेल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र में रेलवे दिल्ली, सिकंद्राबाद, चेन्नई सहित पांच जोन से अयोध्या दर्शन ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस योजना में हर दिन एक ट्रेन पहुंचेगी। अयोध्या में एक दिन का ठहराव होगा। जब पहली ट्रेन अयोध्या से वापस जाएगी, तब दूसरी जोन की ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। इस ट्रेन को स्वीकृति मिलने के बाद विस्तृत जानकारी आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी 

chat bot
आपका साथी