व्यर्थ पीने का पानी बहाया तो लेगा पांच सौ रुपये जुर्माना

रुनकता के पंचायतघर में हुई बैठक में लिया निर्णय हर नल पर लगेंगी टोंटी हैंडपंप के पास बनेंगे सोख्ता टैंक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:21 AM (IST)
व्यर्थ पीने का पानी बहाया तो लेगा पांच सौ रुपये जुर्माना
व्यर्थ पीने का पानी बहाया तो लेगा पांच सौ रुपये जुर्माना

रुनकता, संवाद सूत्र (आगरा) : रुनकता के पंचायत घर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हुई जल प्रबंधन समिति की बैठक में जल की बर्बादी को रोकने की रूपरेखा तैयार की गई। तय किया गया पानी व्यर्थ बहाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगेगा।

कस्बा में चार साल पहले जल निगम द्वारा आठ लाख लीटर की पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। कस्बा में पाइप लाइन के जरिये मीठे पानी की सप्लाई शुरू हुई थी। साथ ही करीब 700 घरों में पानी के कनेक्शन दिए गए थे। इसमें से 90 ग्रामीणों ने अभी तक नलों में टोंटी नहीं लगाई है। इस कारण हर रोज हजारों लीटर पानी नालियों में बह जाता है। सालों से व्यर्थ में बह रहे इस पानी को बचाने के लिए बुलाई गई मीटिंग में तय हुआ कि हर नल में टोंटी लगाई जाएगी। साथ ही किसी भी ग्रामीण ने पानी व्यर्थ बहाया तो समिति द्वारा उस पर पाच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। फिर भी न मानने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। लीकेज की समस्या होगी दूर

कस्बा में बिछी पेयजल पाइप लाइन जगह-जगह से लीक हो रही है। इस कारण भी काफी पानी बर्बाद हो जाता था। लीकेज में गंदा पानी जाने के कारण शुरूआत में नलों से गंदा पानी ही आता था। बैठक में लीकेज बंद कराने का भी फैसला लिया गया। हैंडपंपों के पास बनाए जाएंगे सोख्ता गड्ढे

बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान सचिव विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि कस्बा में लगे हैंडपंपों के पास सोख्ता गड्ढे बनाए जाएंगे जिससे नलों का पानी नालियों में न बहकर जमीन में जाएगा। ऐसा करने से भूगर्भ जल स्तर बढ़ेगा। बैठक में ग्राम प्रधान पति मुन्ना सिंह, ताराचंद वरुण, रामलाल, उदयवीर सिंह, नेत्रपाल, अनूप सिकरवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी