सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कराएंगे आगरा का विकास

कागारौल में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया का किया स्वागत चांदी का मुकुट पहनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:20 AM (IST)
सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कराएंगे आगरा का विकास
सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कराएंगे आगरा का विकास

जागरण टीम, आगरा। कागारौल कस्बे में गुरुवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया का जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत ने स्वागत किया। अशोक रावत की बहन माधवी पाठक ने जिला पंचायत अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। सभी के सहयोग से अब आगरा विकास की राह पर चलेगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डा. राजेंद्र सिंह, मेघराज सोलंकी, दिनेश गोयल, सुधीर गर्ग, अनिल शर्मा, श्याम सुंदर पाराशर, कुलदीप पाठक, अनिल सिकरवार, अयूब कुरैशी, चौधरी बच्चू सिंह सोलंकी, लाखन चाहर आदि मौजूद रहे। फतेहपुर सीकरी और एत्मादपुर ब्ला प्रमुख का स्वागत

जागरण टीम, आगरा। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों का अलग-अलग क्षेत्रों में स्वागत हुआ।

फतेहपुर सीकरी: ब्लाक प्रमुख मंजू चाहर और उनके पति व भाजपा नेता गुड्डू चाहर का गुरुवार को देवनारी और बसेड़ी गांव में ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। यहां पूर्व प्रधान खरग सिंह, बीडीसी रवि राजपूत, डालचंद ठेकेदार, सुरेश चौधरी, शिशु चौधरी, सुखबीर सिंह राणा, बनवारीलाल प्रधान, बंटी सिसोदिया, पप्पू सोलंकी, चंद्रवीर सिंह, अनिल कहरवार, अनीश चाहर, देवेंद्र प्रधान, मुकेश डागुर मौजूद रहे।

एत्मादपुर: ब्लाक प्रमुख आशीष शर्मा का गुरुवार को कस्बे की टीचर कालोनी में भाजपा सभासद ऊषा शर्मा के आवास पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता केपी सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, सौरव शर्मा मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी को स्थानांतरण होने पर दी विदाई

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी की खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश चौधरी का स्थानांतरण होने के बाद गुरुवार को शिक्षकों ने उन्हें विदाई दी। विदाई समारोह में पदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक, महिमा सिंह, विपिन सिंह, अजय सिंह, श्याम कुमार शर्मा, अशोक, अजय सिंह, निरंजन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी