जीएलए के सातवें दीक्षा समारोह में पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जानिये किसको क्या मिलेगी उपाधि

12 गोल्ड और 12 सिल्वर मेडल के साथ 3196 छात्र-छात्राओं को दी जा रहीं उपाधियां

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 01:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 01:51 PM (IST)
जीएलए के सातवें दीक्षा समारोह में पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जानिये किसको क्या मिलेगी उपाधि
जीएलए के सातवें दीक्षा समारोह में पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जानिये किसको क्या मिलेगी उपाधि

आगरा, जेएनएन। जीएलए विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षा समारोह का उद्घाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उनके साथ मंच पर कार्यक्रम अध्यक्ष कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सुपर कम्प्यूटर परम के वास्तुकार नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पद्म भूषण डॉ. विजय पी. भटकर, डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक (मिसाइल और सामरिक प्रणाली) और कार्यक्रम निदेशक अग्नि डॉ. वी.जी. शेखरन भी मौजूद थे।

डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ङ्क्षसह को डीलिट की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। समारोह में 12 गोल्ड, 12 सिल्वर मेडल और 3196 उपाधियां प्रदान की जा रही हैं।

छात्रों की उपाधियों पर एक नजर

पीएचडी 16, बीफार्मा 51, एमफार्मा 12, एम.टेक (सिविल इंजी.) 4, एम.टेक (इलेक्ट्रीकल एण्ड इंजी.) 1, एम.टेक (मेकेनिकल) 2, एमटेक (इलेक्ट्रीकल एण्ड कम्यूनिकेशन) 5, एमटेक (कम्प्यूटर साइंस) 9, बीबीए 242, बीबीए फैमिली बिजनेस 25, एमबीए 395, बीएससी (बायोटेक) 49, एमएससी बायोटेक 13, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एण्ड इम्यूनोलॉजी 15, बीएड 29, बीसीए 124, एमसीए 96, बीकॉम ऑनर्स 175, बीटेक (सिविल इंजी.) 211, बीटेक (इलेक्ट्रीकल इंजी.) 81, बीटेक (मैकेनिकल इंजी.) 325, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन) 147, बीटेक (ईएन) 20, बीटेक (कम्प्यूटर इंजी. एण्ड एप्लीकेशन) के 443 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। डिप्लोमा इन सिविल इंजी. के 164, डिप्लोमा इलेक्ट्रीकल एण्ड इंजी. के 129, डिप्लोमा मेकेनिकल 316, डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस के 35, सर्टिफिकेट कैड, कैम एण्ड सीएनसी के 6, सर्टिफिकेट सीएचएन 1 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 55 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिए गए। बीएड, बीबीए फेमिली बिजनेस, बीटेक, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी एण्ड इम्यूनोलॉजी, एमफार्मा, एमटेक, डिप्लोमा फार्मेसी तथा पॉलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 15 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी