हाथों में कटोरा और तन पर वर्दी, जानिए कहां खाकीधारी निकले भीख मांगने Agra News

कासगंज में होमगार्डस ने मांगी सड़क पर भीख। सरकार के फैसले के विरोध में हो रहे हैं मुखर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 04:17 PM (IST)
हाथों में कटोरा और तन पर वर्दी, जानिए कहां खाकीधारी निकले भीख मांगने Agra News
हाथों में कटोरा और तन पर वर्दी, जानिए कहां खाकीधारी निकले भीख मांगने Agra News

आगरा, जेएनएन। होमगार्ड को ड्यूटी से हटाने के विरोध में बुधवार को होमगार्ड सड़क पर उतरे। खाकी वर्दी में होमगार्ड को दुकानदारों से भीख मांगते देख राहगीर भी चौंक गए। होमगार्ड ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते यह दिन आ गया है। उन्होंने सरकार पर नौकरियां छीनने का आरोप लगाया।

सरकार द्वारा हजारों होमगार्ड को ड्यूटी काटने के फैसले पर होमगार्ड में रोष व्याप्त हो रहा है। बुधवार सुबह कासगंज में सभी होमगार्ड प्रभु पार्क में एकत्रित हुए। यहां पर होमगार्ड ने सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि नौकरियां देने के वायदे के साथ आने वाली सरकार नौकरियां छीन रही है। होमगार्ड को हटाया जा रहा है। इससे इन परिवारों के समक्ष संकट खड़ा होगा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में हमारे पास भीख मांगने के सिवाए कोई चारा नहीं है। इसके बाद होमगार्ड सड़क पर उतरे तथा उन्होंने खाकी वर्दी में ही सड़कों पर भीख मांगी। यह देख कर राहगीर भी चौंक गए। इस दौरान सरकार की नीतियों को होमगार्ड ने गलत बताया। भीख मांगने वालों में प्रवीन कुमार, मुकेश कुमार, राम निवास, नरेश, अवधेश, लेखराज, बनवारी लाल, हजारीलाल, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, योगेश कुमार, नरेश कुमार, मीना, रानी देवी, मिथलेश एवं विमला देवी प्रमुख हैं। 

chat bot
आपका साथी