हेलो गैंग में फूट, इंटरनेट मीडिया पर छिड़ा वार

फेसबुक पर फोटो अपलोड करके एक दूसरे को कर रहे बेनकाबअधिकारियों के पास गोपनीय पत्र भेजकर दी जा रही जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 08:00 AM (IST)
हेलो गैंग में फूट, इंटरनेट मीडिया पर छिड़ा वार
हेलो गैंग में फूट, इंटरनेट मीडिया पर छिड़ा वार

आगरा, जागरण संवाददाता। चंबल के बीहड़ से सटे गांवों में सक्रिय हेलो गैंग में अब फूट पड़ गई है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ये एक-दूसरे को बेनकाब कर रहे हैं। कुछ ने पुलिस अधिकारियों को गोपनीय पत्र भी भेजे हैं। पुलिस द्वारा इनकी हकीकत जानने का प्रयास किया जा रहा है।

खेलो इंडिया गेम्स के नाम पर देशभर के खिलाड़ियों से ठगी करने वाले तीन साइबर शातिरों को छह नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। करीब दर्जनभर गांवों में सक्रिय साइबर शातिर समाचार पत्रों में नौकरी का विज्ञापन देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं। काल आने पर लोगों को बातों में फंसाकर रकम अपने खातों में जमा करा लेते हैं। पिनाहट के पड़ुआपुरा गांव के कुछ युवा भी इस काम में लगे थे। अब इनके बीच फेसबुक पर पोल खोलने की जंग शुरू हो गई है। दोनों पक्ष क्षेत्र के दो नेताओं से जुड़े बताए जा रहे हैं, इसके सुबूत भी पोस्ट किए गए हैं। फेसबुक पर की गई पोस्ट में एक युवक को हेलो गैंग को सिम कार्ड और बैंक खाते मुहैया कराने वाला बताया गया है। जबकि दूसरे को पिनाहट थाने में दर्ज गैंगस्टर के एक मुकदमे में वांछित बताया है, उसके साथी पूर्व में जेल जा चुके हैं। यह भी लिखा है कि उसकी पुलिस से सेटिग है। मुकदमे की अपराध संख्या भी पोस्ट की है। उसका एक साथी खुद को सीए बताता है, दिल्ली में उसने प्रापर्टी खरीदी है। फेसबुक पर शेयर किए गए कुछ फोटो में आधा दर्जन युवक दिख रहे हैं, इन सभी को हेलो गैंग का सदस्य बताया गया है।

मामला रेंज साइबर सेल की जानकारी में आया है। इसकी सच्चाई पता की जा रही है। फेसबुक पर जिन दो मुकदमों का जिक्र किया गया है, उनकी डिटेल निकलवाई गई है। उन मुकदमों में कौन-कौन वांछित है, अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई, इसकी भी जांच कराई जाएगी।

-ए सतीश गणेश, आइजी

chat bot
आपका साथी