Tajmahal में नियमों को ताक पर रखा, कान की मशीन का प्रचार किया, एएसआइ ने मांगी रिपोर्ट

Aid Promotion In Tajmahal में नियमों के अनुसार व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। स्मारक में वीडियो प्लेटफार्म पर हाथ में मशीन लेकर खिंचाए फोटो। इसके बाद सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। कानूनी कार्रवाई के लिए तैयारी की जाएगी।

By Abhishek SaxenaEdited By: Publish:Thu, 15 Sep 2022 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 15 Sep 2022 11:09 PM (IST)
Tajmahal में नियमों को ताक पर रखा, कान की मशीन का प्रचार किया, एएसआइ ने मांगी रिपोर्ट
Tajmahal पर नियमों के अनुसार स्मारक में प्रतिबंधित हैं व्यावसायिक गतिविधियां।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल में नियमों को ताक पर रखकर स्टार की कंपनी द्वारा गुरुवार को कान की मशीन का प्रचार किया गया। कंपनी के अधिकारियों ने हाथों में मशीन को दिखाते हुए फोटो खिंचवाए। इससे स्मारक की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने मामले की जांच बैठाते हुए रिपोर्ट मांगी है।

ताजमहल में वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े होकर खिंचाए फोटो

स्टारकी कंपनी के प्रतिनिधि कंसल्टेंट डाक्टर आफ आडियाेलाजी डा. सुगाता भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष एशिया पैसिफिक सेल्स पाल साइटों, कंपनी के भारत में प्रबंध निदेशक अखिल चौहान ताजमहल पहुंचे। यहां उन्होंने वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े होकर हाथ में अपने उत्पाद को दिखाते हुए फोटो खिंचाए।

स्मारक के अंदर उत्पाद के साथ कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा फोटो खिंचाने से बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। उत्पाद के अंदर पहुंचने से स्मारक की सुरक्षा जांच सवालों के घेरे में है। यहां केंद्रीय औद्याेगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) द्वारा पर्यटकों को सुरक्षा जांच के बाद स्मारक में प्रवेश मिलता है।

सुरक्षा में चूक या कंपनी के प्रतिनिधि कानों में लगाकर गए मशीन

इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर स्मारक में सुरक्षा कारणों से रोक लगी हुई है। कंपनी के प्रतिनिधि उत्पाद को बाक्स समेत अंदर ले गए। इसमें या तो सुरक्षा चूक हुई या फिर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कानों में मशीन लगाकर प्रवेश और अंदर उसे हाथ में लेकर प्रचार को फोटो खिंचाए।

जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई

अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ताजमहल के संरक्षण सहायक और सीआइएसएफ से रिपोर्ट मांगी गई है। कंपनी द्वारा अगर तस्वीरों का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Agra Top News: बुकी अंकुश की 3.03 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, एक क्लिक में पढ़ें आगरा की टाप 7 खबरें

पूर्व में दर्ज कराए गए हैं मुकदमे

ताजमहल में प्रचार से संबंधित मामलों में पूर्व में एएसआइ द्वारा मुकदमे कराए गए हैं। योग गुरु विक्रम चौधरी के खिलाफ स्मारक में योग करने पर तहरीर दी गई थी। सेंट्रल टैंक स्थित बेंच पर सैंडल रखकर प्रचार करने पर मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो के खिलाफ तहरीर दी गई थी। आइटी कंपनी के खिलाफ भी वीडियो शूट कराने पर तहरीर दी गई थी। 

chat bot
आपका साथी