भिडी और लौकी दो रुपये प्रति किलोग्राम

थोक मंडी में सब्जियों को नहीं मिल रहा भाव फुटकर विक्रेता कई गुने वसूल रहे दाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 08:09 PM (IST)
भिडी और लौकी दो रुपये प्रति किलोग्राम
भिडी और लौकी दो रुपये प्रति किलोग्राम

आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में सब्जियों का बुरा हाल है। किसानों को उनकी फसल का लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा। फुटकर में 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही भिंडी और लौकी को थोक में दो रुपये प्रति किलोग्राम में भी खरीदार नहीं मिल पा रहे। वहीं फुटकर विक्रेता कई गुने दाम वसूल रहे हैं, जिससे आम आदमी तक महंगी सब्जी पहुंच रही है।

अगस्त के प्रथम सप्ताह तक थोक में भी सब्जियों पर महंगाई छाई हुई थी। भिडी, लौकी और तोरई के दाम थोक में ही 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम थे, लेकिन गत सप्ताह से भारी गिरावट आई है। अब थोक में अधिकतर सब्जियां 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक ही सीमित हैं, लेकिन फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं। सर्वाधिक महंगी सब्जी कमला नगर, खंदारी हनुमान चौराहा और दयालबाग क्षेत्र में बिक रही है। यहां भिडी और लौकी के 20 रुपये प्रतिकिलोग्राम और उससे भी अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। वहीं खंदारी बाइपास, आवास विकास, लायर्स कालोनी, आसोफा, ताजगंज में भिडी, लौकी तो 15 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही हैं, लेकिन अरबी, तोरई, फूल गोभी आदि में जमकर मनमानी की जा रही है।

सब्जी, फुटकर मूल्य, थोक मूल्य

भिडी, 20 रुपये, 2 रुपये

लौकी, 20 रुपये, 2 रुपये

कद्दू, 10 रुपये, 3 रुपये

तोरई, 30 रुपये, 10 रुपये

शिमला मिर्च, 40 रुपये, 11 रुपये

अरबी, 40 रुपये, 8 रुपये

नींबू, 50 रुपये, 12 रुपये

प्याज, 30 रुपये, 11 रुपये

फूल गोभी, 35 रुपये, 10 रुपये

टमाटर, 35 रुपये, 10 रुपये

गाजर, 20 रुपये, 8 रुपये

आलू, 15 रुपये, 7 रुपये

मिर्च, 40 रुपये, 15 रुपये

लहसुन, 100 रुपये, 40 रुपये

अदरक, 60 रुपये, 16 रुपये

नोट- कीमत प्रति किलोग्राम में है।

chat bot
आपका साथी