हरी सब्जियों पर थोक में छाई मंदी, 10 रुपये किलो पहुंचे आलू के दाम

आगरा जागरण संवाददाता। सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में शनिवार को आलू की बंपर आवक हुई जिससे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 01:39 AM (IST)
हरी सब्जियों पर थोक में छाई मंदी, 10 रुपये किलो पहुंचे आलू के दाम
हरी सब्जियों पर थोक में छाई मंदी, 10 रुपये किलो पहुंचे आलू के दाम

आगरा, जागरण संवाददाता। सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में शनिवार को आलू की बंपर आवक हुई, जिससे आलू के दामों में फिर से गिरावट आ गई। अभी तक 32 रुपये प्रति किलोग्राम पर थोक में स्थिर आलू के दाम दो सप्ताह में घटकर 10 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। दाम घटने से फुटकर बाजार पर भी असर पड़ा है, जहा आलू के दाम 50 से घटकर 25 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं। वहीं, हरी सब्जियों पर भी मंदी की मार है। स्थानीय सब्जियों को किसान आदोलन के कारण बाजार नहीं मिल पा रहा है, जिससे दामों में भारी गिरावट आई है। फुटकर विक्रेता मनमानी कर रहे हैं।

थोक मंडी में स्थानीय हरी मिर्च की बंपर आवक हो रही है। पिछले दिनों तक 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही मिर्च अब 16 रुपये किलो पहुंच गई है। इसके बाद भी खरीदार कम ही मिल रहे हैं। पिछले दिनों तक थोक में सुíखया बिखेरने वाले टमाटर की रंगत भी उड़ी हुई है। 18 रुपये प्रति किलोग्राम में टमाटर तो 10 रुपये प्रति किलोग्राम में लोकी बिक रही है। 50 रुपये प्रति किलोग्राम से घटने का नाम नहीं लेने वाली शिमला मिर्च को भी 15 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा भाव नहीं मिल रहा है। थोक विक्रेता पवन यादव ने बताया कि सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आई है। किसान आदोलन भी इसमें बड़ा कारण है। वहीं, फुटकर बाजार में विक्रेता मनमानी कर रहे हैं। आलू पर 15 रुपये और उससे ज्यादा अतिरिक्त लिए जा रहे हैं, तो हरी सब्जियों को भी दो से ढाई गुने दाम में बेचा जा रहा है। कमला नगर, आवास विकास, खंदारी हनुमान चौराहे पर फुटकर दामों में अधिक तेजी है। थोक के दाम

टमाटर, 18 रुपये

हरी मिर्च, 16 रुपये

शिमला मिर्च, 15 रुपये

लौकी, 10 रुपये

खीरा, 16 रुपये

मूली, तीन रुपये

मैथी, पाच रुपये

बथुआ, पाच रुपये

अदरक, 25 रुपये

मटर,14 रुपये

गाजर, आठ रुपये

नोट-सभी दाम प्रति किलोग्राम में हैं।

chat bot
आपका साथी