आफत में जान, झोलाछाप हॉस्पिटल में चल रहा ऐसा खेल की पढ़कर चौंक जाएंगे

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने मारा झोलाछाप हॉस्पिटलों पर छापा। सरकारी डॉक्‍टर किये गए चिन्हित। नेता बना रहे कार्रवाई न करने का दवाब।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:49 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:26 PM (IST)
आफत में जान, झोलाछाप हॉस्पिटल में चल रहा ऐसा खेल की पढ़कर चौंक जाएंगे
आफत में जान, झोलाछाप हॉस्पिटल में चल रहा ऐसा खेल की पढ़कर चौंक जाएंगे

आगरा, जेएनएन: झोलाछाप हॉस्पिटल का एक और बड़ा खेल सामने आया है। इन हॉस्पिटल में सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर भी इलाज कर रहे हैं। ऐसे एक दर्जन डॉक्टर चिन्हित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप हॉस्पिटल में छापे मारे जा रहे हैं। इन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद मरीजों का इलाज झोलाछाप करते हुए पकड़े गए हैं। टीम की पूछताछ में सामने आया है कि सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया सहित अन्य विशेषज्ञ हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसमें से तमाम डॉक्टर एसएन, जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत हैं। इन डॉक्टरों की सूची तैयार की गई है। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि झोलाछाप हॉस्पिटल में इलाज कर रहे डॉक्टर चिन्हित किए गए हैं। इसकी जांच कराई जा रही है, ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नेताओं द्वारा बनाया जा रहा दबाव

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील किए गए झोलाछाप हॉस्पिटल और क्लीनिक पर मुकदमा दर्ज न कराने के लिए नेता दबाव बना रहे हैं। इसके अभियान रुक गया है। इन पर हो चुका है मुकदमा: - हरीश सनराइज हॉस्पिटल श्रीनगर कॉलोनी रामबाग - शिव हॉस्पिटल, कालिंदी विहार - मां कैला देवी हॉस्पिटल, कालिंदी विहार - जनसेवा चिकित्सालय, कुबेरपुर - - माहेश्वरी हॉस्पिटल, नाई की सराय क्लीनिक संचालकों पर हुआ मुकदमा -लक्ष्मी हेल्थ केयर, नाई की सराय, - अब्बास क्लीनिक - अब्बास नगर एत्माद्दौला - दया क्लीनिक, देवरी रोड - मुकेश क्लीनिक, देवरी रोड - निरुपम रॉय क्लीनिक देवरी रोड - सचिन कुमार देवरी रोड - प्रीतम क्लीनिक देवरी रोड - सत्य प्रकाश क्लीनिक प्रकाश नगर, यमुना पार - मुकेश बंगाली क्लीनिक, प्रकाश नगर यमुना पार।

chat bot
आपका साथी