दगा: शादी में मुलाकात और व्हाट्सएप पर चैटिंग, सात जन्म साथ निभाने का वादा कर युवती से दुष्कर्म

Agra News कानपुर में चार साल पहले शादी समारोह में हुई थी आरोपित से मुलाकात व्हाट्सएप पर चैटिंग के बाद दोस्ती और प्यार का झांसा दिया। दूसरी युवती से शादी कर ली युवक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Abhishek SaxenaEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 02:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 02:45 PM (IST)
दगा: शादी में मुलाकात और व्हाट्सएप पर चैटिंग, सात जन्म साथ निभाने का वादा कर युवती से दुष्कर्म
Agra News: युवती ने ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। युवक ने चार साल पहले एक शादी समारोह में युवती से मुलाकात की। इसके बाद उसका मोबाइल नंबर हासिल कर व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू कर दी। युवती और उसके स्वजन से शादी का वादा किया और चार साल तक उसका शारीरिक शोषण करने के बाद दूसरी युवती से शादी कर ली। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ ताजगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।

शादी समारोह में हुई थी मुलाकात

ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती के अनुसार चार साल पहले वह कानपुर एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात बांदा के नाका पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी तुषार शिवहरे से हुई। तुषार ने किसी से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। उसके पास दोस्ती करने के मैसेज भेजने लगा। उसने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपित वर्ष 2018 में उसके घर आया।

माता-पिता के सामने रखा शादी का प्रस्ताव

माता-पिता से शादी का प्रस्ताव रखा। जिस पर स्वजन ने सोचने के लिए कुछ समय मांगा। युवती के अनुसार तुषार उसे शादी न करने पर मरने-मारने की धमकी देने लगा। तुषार के स्वजन भी उसके घर आए और शादी का प्रस्ताव रखा।

जिसके बाद वह और स्वजन रिश्ते के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद दोनों की पहचान प्यार में बदल गई। तुषार अक्सर उससे आगरा आकर मिलने लगा। युवती का आरोप है कि दिसंबर 2019 में तुषार उसे आगरा आया, उसे अपने साथ धाकरान स्थित एक होटल में लेकर गया। वहां उससे दुष्कर्म किया।

युवक ने कर ली दूसरी शादी

जिसके बाद आरोपित ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसे पता चला कि आरोपित तुषार ने 22 नवंबर 2021 में दूसरी युवती से शादी कर ली है। आरोपित और उसके स्वजन से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली-गलौज और धमकी दी।

युवती के अनुसार आरोपित के मोबाइल में उसके आपत्तिजनक फाेटो हैं। जिन्हें वह वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये मांग रहा है। युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने बताया कि तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी