सड़क किनारे डाला जा रहा कूड़ा, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं

सड़क किनारे डाला जा रहा कूड़ा नालियों की भी नहीं हो रही सफाई

By Edited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 07:00 AM (IST)
सड़क किनारे डाला जा रहा कूड़ा, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
सड़क किनारे डाला जा रहा कूड़ा, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
आगरा, जागरण संवाददाता। शहर के बड़े मुहल्लों में शुमार आवास विकास बदहाली का दंश झेल रहा है। यहां ना तो सड़कों की सफाई हो रही है और ना ही नालियों की। कूड़ा भी सड़क के किनारे डाला जा रहा है। जिसमें बेसहारा पशु दिनभर खाने की तलाश में घूमते रहते हैं, जिससे उनकी राहगीरों के साथ टक्कर होने का खतरा बना रहता है। मंगलवार को जागरण आपके द्वार के तहत टीम आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर 3 पहुंची। यहां कूड़ा उठाने वाले नहीं आते जिसके कारण कूड़ा मैदान और सड़क पर डाल जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्लास्टिक की पन्नियां नालियों में फंस जाने के कारण यह चोक हो चुकी हैं। इसकी सफाई की जानी चाहिए। लोगों के घरों का सीवर इसी में बहता है और इन नालियों के चोक होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे साफ करने की आवश्यकता है। इस संबंध में कई बार निगम अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो सका। सड़कों और गलियों की सफाई नहीं होती है, जिससे मुहल्ले में गंध फैली रहती है। -शेखर नालियां चोक हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। -राजेश कुमार वर्मा कूड़ा उठाने वाले नहीं आते हैं, जिससे कूड़ा सड़क किनारे डाला जा रहा है और दिनभर बेसहारा पशु इसमें खाने की तलाश में घूमते रहते हैं। -पदम सिंह कुशवाहा घरों के निर्माण के कारण सड़कों पर निर्माण सामग्री डाल दी गई है, जिससे गलियों में निकलने की जगह नहीं रह जाती है। -कैलाश चंद्र
chat bot
आपका साथी