पत्‍नी के हाथों मारे गए नौसेना के जवान को दी गई अंतिम सलामी, जानिए हत्‍या की वजह

पिता एवं अनय परिजन लेकर पहुंचे नौसैनिक का शव। गारद ने दी सलामी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 01:28 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 01:28 PM (IST)
पत्‍नी के हाथों मारे गए नौसेना के जवान को दी गई अंतिम सलामी, जानिए हत्‍या की वजह
पत्‍नी के हाथों मारे गए नौसेना के जवान को दी गई अंतिम सलामी, जानिए हत्‍या की वजह

आगरा, जेएनएन। फीरोजाबाद के जसराना के गांव नवादा में नौसेना के जवान कौशलेंद्र पंचतत्व में विलीन हो गए। गारद ने उन्‍हें अंतिम सलामी दी। उनका पार्थिव शरीर लेकर पिता और अन्‍य परिजनों के साथ नौसेना के जवान मंगलवार रात गांव पहुंचे थे। कौशलेंद्र के बड़े भाई रविन्द्र चौहान ने आरोप लगाया कि उनका भाई रिटायर्ड होने वाला था। उसका फण्ड और बाकी पैसा हड़पने के लिए उसकी पत्नी और साले ने सोते समय भारी वस्तु से कुचलकर हत्या की है। गांव में गम का माहौल। कौशलेंद्र की बेटी अभी गोवा में है। पिता की हत्या में मां के जेल जाने के बाद आठ साल की बेटी वर्तिका सदमे में है। वह किसके पास रहेगी इसका फैसला होना है। फिलहाल वह गोवा में पुलिस के साथ है। 

बता दें कि गोवा में तैनात फीरोजाबाद के जसराना के गांव नवादा निवासी भारतीय नौसेना के एक ग्राउंड कर्मी कौशलेंद्र चौहान की हत्या कर दी गई थी। शनिवार रात हुए झगड़े के दौरान पत्नी संध्या ने भारी वस्तु से सिर पर हमला कर हत्या की। घटना शनिवार रात की है। नवादा निवासी कौशलेंद्र 2004 से गोवा में नौसेना में नौकरी करता था। वर्तमान में दक्षिण गोवा के वास्कोडिगामा उप जिला में नौसेना के एक अड्डे आईएनएस हंस पर तैनात था। कौशलेंद्र की शादी 10 साल पहले फर्रुखाबाद के बोरकपुर निवासी संध्या से हुई थी। दोनों की 8 साल की बेटी वर्तिका है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी