दारू पार्टी के बाद अगवा किए दोस्त के बच्चे

ताजगंज का मामला पिता के साथ दारू पार्टी के बाद ले जा रहा था बचों को पुलिस ने सैंया टोल बैरियर पर घेराबंदी कर दबोचा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 12:40 AM (IST)
दारू पार्टी के बाद अगवा किए दोस्त के बच्चे
दारू पार्टी के बाद अगवा किए दोस्त के बच्चे

आगरा, जागरण संवाददाता । ताजगंज में दारू पार्टी के बाद युवक ने दोस्त के बच्चों को अगवा कर लिया। उन्हें बस में बैठाकर ग्वालियर रवाना हो गया। मां ने कंट्रोल रूम को दो और चार साल के बच्चों के अपहरण की सूचना दी तो पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी। करीब ढाई घंटे बाद सैंया टोल पर दोनों बच्चों को मुक्त करा आरोपित को दबोच लिया।

सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे गोबर चौकी के अमिता नगर निवासी पूनम पत्नी पप्पू राठौर ने कंट्रोल रूम में फोन किया। पूनम ने अपने दो साल के बेटे यश और चार वर्षीय बेटी खुशी के अपहरण की सूचना दी। पूनम ने बच्चों को अगवा कर ले जाने के आरोपित लोकेंद्र झा निवासी डबरा, ग्वालियर, मध्य प्रदेश का मोबाइल नंबर भी दिया। इसे पुलिस ने सर्विलांस पर लगाने के साथ ही लोकेंद्र की तलाश शुरू कर दी। शहर से बाहर जाने वाले सभी वाहनों की पुलिस ने सघन चेकिग शुरू कर दी।

इस बीच पुलिस को लोकेंद्र की लोकेशन सैंया टोल की ओर मिली। टोल बैरियर पर तैनात पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए सभी वाहनों को रोक कर चेकिग करने की कहा गया। इस बीच मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की एक बस में पुलिस को दो बच्चे रोते हुए मिले। पुलिस ने बच्ची से नाम पूछा तो उसने खुशी बताया। पुलिस ने बच्चों को मुक्त कराने के साथ ही आरोपित को हिरासत में ले लिया। सीओ सदर के मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह दीपू का दोस्त है। शनिवार की शाम को उसके साथ दारू पार्टी की थी। उस समय दोनों बच्चे दीपू के साथ थे। वह उन्हें अपने साथ ग्वालियर लेकर जा रहा था। वह बच्चों को अपने साथ क्यों लेकर जा रहा था, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। किसान आंदोलन के चलते सतर्क थी पुलिस

किसान आंदोलन के चलते सैंया टोल बैरियर पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात था। वह बसों और ट्रकों की चेकिग कर रहा था। टोल पर फोर्स की तैनाती के चलते ही आरोपित समय रहते पकड़ में आ गया। वह बच्चों को सुलाने का प्रयास कर रहा था।

chat bot
आपका साथी