Breaking: धमाके के बाद कालिंदी एक्सप्रेस के कोच को फोरेंसिक टीम ने खंगाला

कानपुर में हुआ था ट्रेन के जनरल कोच में विस्‍फोट टूंडला स्‍टेशन पर टीम ने की जांच।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:07 PM (IST)
Breaking: धमाके के बाद कालिंदी एक्सप्रेस के कोच को फोरेंसिक टीम ने खंगाला
Breaking: धमाके के बाद कालिंदी एक्सप्रेस के कोच को फोरेंसिक टीम ने खंगाला
आगरा, जेएनएन। कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में कानपुर स्‍टेशन के पास बुधवार रात हुए धमाके के बाद गुरुवार सुबह फोरेंसिक टीम ने जांच की। ट्रेन को टूंडला स्‍टेशन पर रोककर विस्‍फोट से जुड़े साक्ष्‍य जुटाए गए। इस दौरान ट्रेन टूंडला स्‍टेशन पर पौन घंटा से ज्‍यादा अवधि तक रुकी रही।

कालिंदी एक्‍सप्रेस में बुधवार रात जनरल कोच के टॉयलेट में हुआ था। धमाका कम तीव्रता का था और टॉयलेट की प्लाई उखड़ गई थी। ट्रेन गुरुवार सुबह लगभग चार बजे टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंंची। उससे पहले विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा के डिप्टी डायरेक्टर राजेश यादव के नेतृत्व में टीम पहुंच चुकी थी। डॉग स्कवॉड, जीआरपी, आरपीएफ, और बम निरोधक दस्‍ते ने कोच को खंगाला। चेकिंग के दौरान यात्री दहशत में रहे। लगभग 40 मिनट तक चेकिंग में विस्फोट के साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 

chat bot
आपका साथी