आगरा के गांवों में पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए सरकार ने पानी की तरह से बहाई रकम

आगरा प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों पेयजल आपूर्ति के संबंध में 19 योजनाएं शुरू की गईं। इनमें से कई पूरी हो चुकी हैं। इनमें 11.58 करोड़ रुपये की जरार ग्राम पेयजल योजना का काम भी पूरा हो चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:39 PM (IST)
आगरा के गांवों में पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए सरकार ने पानी की तरह से बहाई रकम
आगरा के ग्रामीण इलाकों में पेयजलापूर्ति के लिए सरकार ने काफी धनराशि जारी की है।

आगरा, जागरण संवाददाता। योगी सरकार को चार साल पूरे होने जा रहे हैं। सरकार का आगामी एक साल चुनावी साल के रूप में होगा। बीते चार सालों में सरकार ने क्या-क्या कार्य किए, इसका पूरा लेखाजोखा तैयार किया गया है। इसे जनता के बीच रखा जाएगा। आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुधार के लिए भी सरकार ने खूब धनराशि खर्च की। ये अलग बात है कि अभी भी कई गांवों में पेयजल आपूर्ति का संकट है। लोगों को एक-एक बाल्टी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों पेयजल आपूर्ति के संबंध में 19 योजनाएं शुरू की गईं। इनमें से कई पूरी हो चुकी हैं। इनमें 11.58 करोड़ रुपये की जरार ग्राम पेयजल योजना का काम भी पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 8.89 करोड़ रुपये की सैमरा ग्राम समूह पुनर्गठन पेयजल योजना, 3.58 करोड़ रुपये की पुसैता सांसद आदर्श ग्राम पेयजल योजना, 7.24 करोड़ रुपये की अयेला ग्राम पुनर्गठन पेयजल योजना, 8.14 करोड़ रुपये की बरारा ग्राम समूह पुनर्गठन पेयजल योजना, 2.47 करोड़ रुपये की गहर्राकला ग्राम पुनर्गठन पेयजल योजना, 2.63 करोड़ रुपये की दनकशा ग्राम पेयजल योजना, 72 लाख रुपये की टीकरी ग्राम पेयजल योजना, 2.30 करोड़ रुपये की डाबर ग्राम पेयजल योजना, 2.02 करोड़ रुपये की मई बुजुर्ग ग्राम पेयजल योजना, 8.71 करोड़ रुपये की धिमश्री ग्राम पेयजल योजना का काम पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही 12.05 करोड़ रुपये की जैतपुर कलां ग्राम पेयजल योजना के तहत अभी कार्य चल रहा है। इनके अतिरिक्त कई और योजनाएं चल रही हैं। 

chat bot
आपका साथी