पौने तीन घंटे तक छात्रों की कॉपी खाली, 15 मोबाइल जब्त

विवि की परीक्षा में दो परीक्षा केंद्रों में सामूहिक नकल पकड़ी 22 नकलची पकड़े सात केंद्रों के अधिकांश छात्रों की कॉपी खाली

By Edited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 07:00 AM (IST)
पौने तीन घंटे तक छात्रों की कॉपी खाली, 15 मोबाइल जब्त
पौने तीन घंटे तक छात्रों की कॉपी खाली, 15 मोबाइल जब्त

आगरा, जागरण संवाददाता। आंबेडकर विवि की परीक्षा में शनिवार को परीक्षा केंद्र पर पौने तीन घंटे तक सचल दल बैठा रहा। छात्रों ने कॉपी पर एक शब्द नहीं लिखा, इस परीक्षा केंद्र में छह कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा। इन कॉलेजों में भी छात्रों को नकल नहीं कराई गई। सचल दलों ने दो परीक्षा केंद्रों में सामूहिक नकल पकड़ी है।

15 मोबाइल जब्त किए हैं और 22 नकलची पकड़े हैं। विवि की सबसे बड़ी परीक्षा में तीन पालियों में एक लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। नकल की रोकथाम के लिए सात टीमें गठित की गई। पीआरओ डॉ. गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि मोहर सिंह महाविद्यालय, नौझील में तीसरी पाली में दोपहर तीन से छह बजे तक बीएससी द्वितीय वर्ष केमिस्ट्री का (ओएमआर बेस्ड) पेपर था। टीम परीक्षा केंद्र में पौने तीन घंटे तक रही, इस दौरान छात्रों ने कॉपी पर एक शब्द नहीं लिखा। यहां आसपास के छह कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा थी। इन कॉलेजों में अन्य कॉलेजों के छात्र परीक्षा दे रहे थे, यहां भी नकल नहीं कराई गई। इससे सात परीक्षा केंद्रों में अधिकांश छात्रों ने अपनी कॉपी खाली छोड़ दी। टीम पौने छह बजे परीक्षा केंद्र से निकली, उसका पीछा किया गया। वहीं, रमन महाविद्यालय, राया में टीम को देखते ही भगदड़ मच गई, यहां से तीन नकलची पकड़े गए हैं। गुलकंदी लालाराम महाविद्यालय, पटलोनी, बल्देव में टीम ने परीक्षा कक्ष से 13 मोबाइल जब्त किए। सात नकलची पकड़े गए। राम चरण महाविद्यालय बल्देव में दो मोबाइल और पांच नकलची पकड़े हैं। रमेश चंद्र चंद्रकला महाविद्यालय, मांट में सात नकलची पकड़े गए। डालचंद महाविद्यालय, राया में सीसीटीवी नहीं थे। टीम ने दो परीक्षा केंद्रों में सामूहिक नकल की रिपोर्ट दी है।

chat bot
आपका साथी