Fire in Agra: आगरा में खेत और मकान समेत 17 स्थानों पर अग्निकांड

Fire in Agra आगरा के फतेहाबाद कागारौल फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ में फसलों में लगी आग। फ्रीगंज में कोयले की गोदाम और मंटोला में मकान में लगी आग। रात से लेकर सुबह तक दौड़ती रहीं दमकल की 12 गाड़ियां।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 04:36 PM (IST)
Fire in Agra: आगरा में खेत और मकान समेत 17 स्थानों पर अग्निकांड
रात से लेकर सुबह तक दौड़ती रहीं दमकल की 12 गाड़ियां।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में रविवार की रात से मंगलवार की सुबह तक तक खेतों, मकान और गोदाम समेत 14 स्थानों पर अग्निकांड हुए।हाईटेंशन लाइन की तार टूटने, शार्ट सर्किट और चिंगारी से लगी आग में किसानों की कई बीघा फसल जलकर खाक हो गई। अग्निकांड की सूचना पर फायर स्टेशन की 12 दमकल और  तीन दर्जन से ज्यादा कर्मचारी 36 घंटे तक लगातार दौड़ते रहे।

हरीपर्वत के फ्रीगंज में रविवार की रात को होलिका दहन के बाद एक कोयला गोदाम में भीषण आग लग गई। पुलिस के अनुसार गोदाम फ्रीगंज क्षेत्र निवासी शिवम का है। आग की चपेट में आकर गोदाम के पास खड़ा एक स्कूटर भी खाक हो गया। आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग काबू करने का प्रयास किया। मगर, लपटों के विकराल रूप लेने से लोगों में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने दाे घंटे मशक्तत के बाद आग को काबू में किया। तब तक गोदाम में रखा सारा काेयला जल चुका था।

वहीं सोमवार को तीसरे पहर तीन बजे कागारौल के गांव बसेरी चाहर में हाईटेंशन लाइन के टूटकर खेतों में गिरने से वहां लगी गेंहू की फसल में आग लग गई। तेजी से फैली लपटों ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से किसानों चंद्रभान,हीरा सिंह, हरिओम,ऋषि,मान सिंह के करीब सात बीघा बीघा खेतों में लगी गेंहू की फसल को खाक कर दिया।दमकलों ने दो घंटे प्रयास के बाद आग को काबू में किया। वहीं सोमवार की शाम करीब पांच बजे खेरा राठौर के पुरा भगतन निवासी कृपा राम के यहां शार्ट सर्किट की चिंगारी से पशुओं के बाड़े में आग लग गई। इसने पूरे बाड़े को अपनी चपेट में ले लिया। वहां बंधे पांच पशुओं की जलकर मौत हो गई।

यहां हुए अग्निकांड

28 मार्च की रात

-रात 12:50 बजे: फतेहपुर सीकरी के गांव बदरपुरा में भूसे की बुर्जी में

-रात 2:18 बजे: फ्रीगंज में कोयले के गोदाम में

29 मार्च के अग्निकांड

-सुबह 7:10 बजे: जगदीशपुरा के भीम नगर में पप्पू हलवाई की दुकान में सिलिंडर में लीकेज से।

-दोपहर 1:15 बजे: खेरा राठौर के पुरा भगतन में पशुओं के बाड़े में

-तीसरे पहर 2:03 बजे: जगनेर में खेत-खलिहान में

-तीसरे पहर 3:30 बजे: मारूति एस्टेट में खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में

-तीसरे पहर 3:35 बजे: मलपुरा के नगला सत्ता में कूड़े के ढेर में

-तीसरे पहर 4:0 बजे: फतेहपुर सीकरी के खेत-खलिहान में

-शाम 4:45 बजे: फतेहपुर सीकरी के गांव सलेमाबाद में खेत-खलिहान में

-शाम 5:25 बजे: मंटोला इलाके में विमलेश कुमार व जयकुमार के मकान में

-रात 9:0 बजे: पिनाहट के जंगल में

-रात 10:0 बजे: सदर में जीपीओ चौराहे के पास एक पेड़ में आग लगी

-रात 11:15 बजे: मंटोला में कलारी के सामने बंद मकान में आग लगी

30 मार्च के अग्निकांड

-दोपहर 11.55 बजे: न्यू आगरा के दयालबाग में एक खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में आग लगी

-दोपहर 12:10 बजे: फतेहपुर सीकरी के गांव नगला दधि में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से सुशील कुमार के दो बीघा खेत में लगी गेंहू की फसल हुई खाक

-तीसरे पहर 2:15 बजे: पिनाहट के कुकथरी गांव में विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट से सड़क किनारे लगी झाड़ियों आग लगी

-तीसरे 2:58 बजे: खेरागढ़ के पहाड़ी व डांडा गांव में चिंगारी से लगी आग में कई बीघा गेंहू की फसल जलकर राख 

chat bot
आपका साथी