Fight Form CoronaVirus: करनी है अगर Immunity Boost तो रोज करें ये 3 योगासन

योग गुरु अनीता यादव के अनुसार अगर आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पौष्टिक आहार के साथ ही योग को भी अपने जीवन में शामिल करना होगा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 12:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 09:54 AM (IST)
Fight Form CoronaVirus: करनी है अगर Immunity Boost तो रोज करें ये 3 योगासन
Fight Form CoronaVirus: करनी है अगर Immunity Boost तो रोज करें ये 3 योगासन

आगरा, तनु गुप्‍ता। पूरी दुनिया को अपनी जद में लेने वाले कोरोना से बचना है तो खुद को फिट रखना ही होगा। बार- बार ये बातें सरकार द्वारा दोहराई जा रही है। समय के साथ देश लॉकडाउन रूपी हथियार को भी कम करता जा रहा है। धीरे- धीरे दैनिक जीवन बंदिशों से निकल कर सामान्‍य होने की ओर चल रहा है लेकिन इस सामान्‍य दिनचर्या में एक जरूरी बात को पकड़ कर रखना है। वो है किसी भी स्‍तर पर अपने शरीर की इम्‍युनिटी पावर यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम न होने दें। फिर से वो लाइफ स्‍टाइल न अपनाएं जिसकी वजह से संक्रमण चपेट में ले ले। ऐसे में सवाल है कि ऐसा क्‍या किया जाए ताकि शरीर को हर वायरस से लड़ने के काबिल बनाकर  फिट रहा जाए। योग गुरू अनीता यादव के अनुसार भोजन पौष्टिक और पर्याप्त नींद और आराम लें। इसके साथ ही अपनी दिनचर्या में योग को भी अभिन्‍न हिस्‍सा बना लें। योग शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। 

भुजंगासन

भुजंगासन में आपकी शरीर का आकार फन किए सांप जैसे होता है, ऐसे में ये आसन सर्पासन भी कहलाता है। गौरतलब है कि भुजंगासन, सूर्य नमस्कार का एक अनिवार्य हिस्सा भी है। इसे करने के लिए आप पेट के बल जमीन पर लेट जाएं और फिर गहरी सांस लेते हुए कमर से उपर का हिस्सा हथेलियों के सहारे उपर उठाएं। ऐसे में आपकी हथेलियां और कुहनी एक सीध में होनी चाहिए, इस पोज में सामने की ओर देखते हुए कुछ सेकेंड्स के लिए रूके और फिर सांस छोड़ते हुए वापस सामान्य अवस्था में आए। ऐसा आप हर रोज नियमित रूप से करते हैं, तो इससे रोग प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत

होती है।

शीर्षासन

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने में शीर्षासन काफी कारगर साबित होता है, हालांकि इसे करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप इसे पहली बार ट्राय कर रहे हैं, तो किसी कुशल योगा ट्रेनर के निर्देश में ही ट्राय करें। इसे करने के लिए आप सबस पहले किसी समतल स्थान पर घुटनों के बल बैठ जाएं। फिर सिर आगे की ओर झुकाकर दोनों हाथों की कोहनियों को जमीन पर टिका दें। इसके बाद दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़, उसके बीच अपना सिर रख शरीर का पूरा वजन ऊपर की उठाना शुरू करें और फिर पूरे शरीर का भार सिर, कंधों और हथेलियों पर ले कर उसी अवस्था में कुछ देर तक बने रहे। ऐसा करने से आपके मस्तिष्क के साथ ही पूरे शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

धनुरासन

इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेटकर लेट जाएं और फिर अपने दाएं हाथ से दाएं पैर के टखने को और बाएं हाथ से बाएं पैर के टखने को पकडें। फिर गहरी सासं लेते हुए आगे से छाती और कंधों को तथा पीछे से दोनों पैरों और जांघों को ऊपर खींचे, साथ ही चेहरा सामने की ओर रखें। ऐसा किए हुए कुछ देर तक स्थिर रहे, इसकी शुरूआत आप एक मिनट से कर 3 से 5 मिनट तक इस अवस्था में रहें। इस आसन को करने से पेट, सीना और उदर मजबूत होता है, साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 

chat bot
आपका साथी