परामर्श केंद्र में आए गजब मामले; भतीजे ने बेटी को मारा, गुस्साई पत्नी पहुंची थाने, पति से ज्यादा मोबाइल प्यारा, छीनने पर बुलाई खाकी

Agra Latest News In Hindi पांच साल के भतीजे ने बेटी को मारा गुस्साई पत्नी पहुंची थाने। वहीं एत़्माद्दौला की युवती ने कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पति द्वारा जेब खर्च न देने पर ससुराल छोड़ दिया। मायके आकर पुलिस से शिकायत कर दी। काउंसलिंग के दौरान पति ने बैंक खाता खुलवाकर प्रतिमाह 3500 रुपये जमा करने का वायदा कर सुलह कर ली।

By avinash jaiswal Edited By: Abhishek Saxena Publish:Sat, 13 Apr 2024 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2024 10:53 PM (IST)
परामर्श केंद्र में आए गजब मामले; भतीजे ने बेटी को मारा, गुस्साई पत्नी पहुंची थाने, पति से ज्यादा मोबाइल प्यारा, छीनने पर बुलाई खाकी
Agra News: परिवार परामर्श केंद्र में आए गजब मामले।

HighLights

  • मामूली विवादों में टूट रहे परिवारों को जोड़ने में जुटे काउंसलर
  • पांच साल के भतीजे ने बेटी को मारा,गुस्साई पत्नी पहुंची थाने

जागरण संवाददाता,आगरा। पांच साल के भतीजे ने तीन साल की बेटी को थप्पड़ मार दिया। पति ने भतीजे को नहीं डांटा,इस बात से क्षुब्ध होकर पत्नी मायके चली गई। पति और ससुरालियों की पुलिस से शिकायत कर दी।काउंसलिंग के दौरान मासूम भतीजे से माफी मांगने की शर्त रख दी।

पति ने जेब खर्च नहीं दिया, तो मामला थाने की चौखट पर पहुंच गया। शनिवार को पिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए आए दंपतियों के ऐसे ही छोटी-छोटी बातों पर हुए विवादों को सुलझाने का प्रयास किया गया।

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि वर्तमान में मामूली विवादों में रिश्ते टूटने के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।मथुरा के युवक की पांच साल पहले खंदौली की रहने वाली युवती से शादी हुई थी।

संयुक्त परिवार में रहते हैं

संयुक्त परिवार में रहने के दौरान जेठ के पांच साल के बेटे ने उसकी तीन साल की बेटी को खेलने के दौरान थप्पड़ मार दिया। पति ने बच्चों के झगड़े को अनदेखा कर दिया। यह बात पत्नी को पसंद नहीं आई और वो मायके चली गई।पुलिस से शिकायत कर दी।

ये भी पढ़ेंः Ram Navami: चैत्र रामनवमी मेला के चलते रूट डायवर्जन, लखनऊ जाने से पहले जान लीजिए ट्रैफिक प्लान, यहां से निकल सकेंगे वाहन

काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने जेठ और भतीजे को आकर माफी मांगने पर ससुराल चलने की शर्त रख दी है। उन्हें अगली तिथि पर बुलाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2024: एक बार फिर रामलला के दर्शन के लिए आएंगे लाखाें श्रद्धालु, भीड़ कंट्रोल के लिए ये रास्ता अपना रहा प्रशासन

मोबाइल छीनने पर पहुंची थाने

खंदौली की युवती की 2022 में पलवल के रहने वाले युवक से शादी हुई थी। पत्नी ज्यादातर मायके वालों से फोन पर बात करती रहती थी। पति ने मोबाइल छीन लिया।इसके बाद पत्नी गुस्से में मायके चली गई।परिवार परामर्श केंद्र में सुलह के दौरान पहले मोबाइल दिलाने की शर्त रख दी।अगली तारीख पर पति ने मोबाइल लाकर देने का वायदा किया है।

chat bot
आपका साथी