Suspicious Death: आगरा में पूर्व सैनिकों ने दी चेतावनी, दारोगा को जेल भेजें, नहीं तो होगा आंदोलन

Suspicious Death पूर्व सैनिकों ने दिया पांच दिन का अल्टीमेटम कलक्ट्रेट। में बैठक के बाद एसीएम को सौंपा ज्ञापन। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और अनिल को सरकारी नौकरी दी जाए।पांच दिन में मांग पूरी नहीं होने पर शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:36 AM (IST)
Suspicious Death: आगरा में पूर्व सैनिकों ने दी चेतावनी, दारोगा को जेल भेजें, नहीं तो होगा आंदोलन
पूर्व सैनिकों ने दिया पांच दिन का अल्टीमेटम

आगरा, जागरण संवाददाता। सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी को जिंदा जलाने के मामले में अब पूर्व सैनिक मुखर हो रहे हैं। सोमवार को उन्होंने कलक्ट्रेट में बैठक कर पुलिस प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने एलान किया है पांच दिन में दारोगा को जेल नहीं भेजा गया तो वे आंदोलन करेंगे। बैठक के बाद उन्होंने एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा। इसमें चौकी प्रभारी रहे योगेश कुमार को हत्या के मामले मेेंं नामजद किए जाने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें बर्खास्त करके जेल भेजें। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और अनिल को सरकारी नौकरी दी जाए। पांच दिन में मांग पूरी नहीं होने पर शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। कलक्ट्रेट स्थित पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के हाल में सेवानिवृत्त कर्नल विजय तोमर की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के परिवार सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। पूर्व सैनिक पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश रावत ने बताया कि बैठक में कहा गया कि संगीता को जिंदा जलाने के मामले में लाइन हाजिर किया गया चौकी प्रभारी भी बराबर का दोषी है। उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उसे बर्खास्त किया जाए। हत्या में नामजद करके जेल भेजा जाए। दस दिन बाद भी पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा खत्म नहीं किया गया है। इसे तत्काल खत्म किया जाना चाहिए। पीड़ित परिवार को मुआवजा भी मिले। पांच दिन में मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन किया जाएगा। कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर भूतपूर्व सैनिक धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमें परिवार भी शामिल होंगे। इस मौके पर सत्यदेव शर्मा, सत्यप्रकाश प्रधान, वीर बहादुर, रवीश कटारा, राजेंद्र सिंह, राजन मेहरा समेत अन्य पूर्व सैनिक मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी