ताजमहल का दीदार हो सकता है महंगा, जानिए कितना बढ़ने जा रहा टिकट Agra News

एडीए बोर्ड की 132वीं बैठक में मिली मंजूरी शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव। देसी पर्यटकों का टिकट होगा 50 की बजाय 80 का और विदेशियों का 1100 से बढ़कर हो जाएगा अब 1200 रुपये का।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 11:28 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 11:28 AM (IST)
ताजमहल का दीदार हो सकता है महंगा, जानिए कितना बढ़ने जा रहा टिकट Agra News
ताजमहल का दीदार हो सकता है महंगा, जानिए कितना बढ़ने जा रहा टिकट Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल सहित अन्य स्मारकों के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। गुरुवार को एडीए बोर्ड की 132वीं बैठक में प्रवेश शुल्क के बराबर पथकर मांगने का प्रस्ताव पास हो गया। इसे शासन की मंजूरी मिली तो देसी पर्यटकों के लिए टिकट का मूल्य 50 रुपये (पथकर में दस रुपये एडीए, 40 रुपये एएसआइ) से बढ़कर 80 रुपये और विदेशी पर्यटकों का टिकट 1100 (पांच सौ एडीए और 600 एएसआइ) से बढ़कर 1200 रुपये हो जाएगा।

बैठक में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का भी प्रस्ताव पास हुआ। एडीए की शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार सहित अन्य योजनाओं में इसे लागू करेगा। कूड़ा कलेक्शन को प्रति घर 70 से लेकर तीन सौ रुपये यूजर चार्ज वसूला जाएगा। बैठक में चेयरमैन और मंडलायुक्त अनिल कुमार की मौजूदगी में इनर रिंग रोड के पहले और दूसरे चरण की रिपोर्ट रखी गई। दोनों चरणों को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का कार्य तेजी से करने को कहा गया। बैठक में जूता मंडी की रिक्त दुकानों और महुआखेड़ा में बन रही पीएम शहरी आवास योजना को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में एडीए उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना, डीएम एनजी रवि कुमार, नगरायुक्त अरुण प्रकाश, एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, एडीएम सिटी केपी सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

एडीए बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव हुए पास खड़वाई में सेंट मैरी स्कूल की सीनियर सेकेंडरी विंग का निर्माण। एडीए विभिन्न योजनाओं में अनुरक्षण शुल्क की वसूली करेगा। इनर रिंग रोड पर टोल प्लाजा के समीप बने निर्माण को एडीए खरीदेगा। इनर रिंग रोड का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी