Inspection of Jail: डीजी जेल पहुंचे आगरा, सेंट्रल जेल की सुरक्षा और महामारी से निपटने के इंतजाम का लिया जायजा

Inspection of Jail बंदियों की बैरकों का किया निरीक्षण कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने काे सतर्कता बरतने के निर्देश। सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं तीन माननीय विधायक विजय मिश्रा को यहां एक सप्ताह पहले ही लाया गया है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 11:07 AM (IST)
Inspection of Jail: डीजी जेल पहुंचे आगरा, सेंट्रल जेल की सुरक्षा और महामारी से निपटने के इंतजाम का लिया जायजा
आगरा सेंट्रल जेल में डीजी आनंद कुमार को सलामी देने पहुंची गारद।

आगरा, जागरण संवाददाता। महानिदेशक (डीजी) जेल आनंद कुमार ने मंगलवार की सुबह सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इसके अलावा बंदियों की बैरकों और हाई सिक्योरिटी सेल काे भी देखा। सेंट्रल जेल में वर्तमान में तीन माननीय निरुद्ध हैं।

डीजी जेल आनंद कुमार मंगलवार की सुबह सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने जेल परिसर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पिछले साल कश्मीरी बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल भेजने के बाद जेल परिसर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। परिसर के चारों ओर बाड़ लगाकर मुख्य गेट की ओर आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही परिसर के बाहर तीन स्तरीय चेकिंग व्यवस्था बनायी गयी है। मुख्य परिसर के बाहर पीएसी की एक प्लाटून तैनात रहती है।

डीजी आनंद कुमार ने सेंट्रल जेल के अधिकारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए इंतजाम की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बाहर से आने वाले बंदियों को एंटीजन टेस्ट कराया जाता है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें 14 दिन के लिए विशेष बैरक में रखा जाता है। इसके अलावा स्टाफ और बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। डीजी जेल ने बंदियों की बैरकों और अस्पतालों काे भी देखा। बंदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को भी देखा।

सेंट्रल जेल में वर्तमान में विधायक विजय मिश्रा, पूर्व विधायक अशोक चंदेल और एमएलसी कमलेश पाठक निरुद्ध हैं। विधायक विजय मिश्रा को एक सप्ताह पहले ही चित्रकूट की जेल से शासन के निर्देश पर यहां स्थानांतरित किया गया है। जेल-प्रशासन ने तीनों माननीयों को अलग-अलग सर्किल में रखा है। डीजी ने जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 

chat bot
आपका साथी