गोवर्धन में परिक्रमार्थी युवक ने चूम लिया मौत का फंदा, जानिए क्‍या है पूरा मामला

सत्‍यनारायण धर्मशाला में मिला 22 वर्षीय युवक का शव। परिक्रमा के बाद आराम करने के लिए लिया था कमरा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 10:20 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 10:20 AM (IST)
गोवर्धन में परिक्रमार्थी युवक ने चूम लिया मौत का फंदा, जानिए क्‍या है पूरा मामला
गोवर्धन में परिक्रमार्थी युवक ने चूम लिया मौत का फंदा, जानिए क्‍या है पूरा मामला
आगरा, जेएनएन। गोवर्धन स्थित सत्‍यनारायण धर्मशाला के कमरा नंबर 202 में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। दंडवती परिक्रमा के बाद सोमवार रात आठ बजे युवक ने धर्मशाला में आराम करने के लिए कमरा लिया था।

मंगलवार सुबह जब धर्मशाला के कर्मचारी सफाई करने के लिए कमरे में पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो खिड़की में से झांककर देखा। अंदर का मंजर देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए। युवक का शव रस्‍सी से लटका हुआ था। धर्मशाला प्रबंधक महेश चंद के अनुसार युवक ने अपना आधार कार्ड दिखाकर बीती रात कमरा लिया था। युवक ने बताया था कि दंडवती परिक्रमा के बाद उसे थकान हो गई है इसलिए रातभर रुककर आराम करना चाहता है। आधार के अनुसार मृतक हेमराज पुत्र समय सिंह निवासी मोरोली जिला भरतपुर था। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी